दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डेविड मोयेस को वेस्ट हैम ने बनाया अपना मैनेजर - West Ham made David Moyes their manager

वेस्ट हैम ने मैनुएल पेलेग्रिनी को बर्खास्त करने के बाद डेविड मोयेस को अपना मैनेजर बनाया है.

moyas
moyas

By

Published : Dec 30, 2019, 4:30 PM IST

लंदन : इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के क्लब वेस्ट हैम ने डेविड मोयेस को अपना मैनेजर नियुक्त किया है. ये मोयेस का क्लब के साथ दूसरा कार्यकाल होगा. मोयेस ने क्लब के साथ 18 महीनों का करार किया है. वे नए साल में लंदन स्टेडियम में बोर्नमाउथ के साथ होने वाले मैच से कार्यभार संभालेंगे.

क्लब ने शनिवार को लिसेस्टर सिटी के खिलाफ मिली 1-2 से हार के बाद मैनुएल पेलेग्रिनी को बर्खास्त कर दिया था.

डेविड मोयेस

ये भी पढ़े- ISL-6 : दस खिलाड़ियों के साथ खेल रही मुंबई ने हैदराबाद को हराकर घर में खोला खाता

मोयेस ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "यहां वापसी आकर अच्छा लग रहा है. मुझे क्लब की याद आती थी क्योंकि मैंने यहां काफी लुत्फ उठाया है. मुझे इस स्टेडियम में आना पसंद है. मैं शुरुआत करने के लिए तैयार हूं."

क्लब के संयुक्त चेयरमैन डेविड सुलीवान ने कहा, "डेविड ने काफी कम समय में साबित कर दिया था कि वे क्लब को मनमुताबिक परिणाम दिला सकते हैं और हमें विश्वास है कि वे क्लब को सही दिशा में ले जाएंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details