बार्सिलोना : कोरोनावायरस महामारी के कारण स्पेनिश लीग मार्च से ही स्थगित हैं. लीग जिस समय रूकी थी उस समय बार्सिलोना की टीम अंकतालिका में शीर्ष पर थी और उसके रियल मेड्रिड से दो अंक ज्यादा थे.
हम कब दोबारा खेल शुरू कर सकते हैं
मेसी ने एक स्पोटर्स चैनल से कहा, "हो सकता है कि इस ब्रेक से हमें फायदा मिलेगा, लेकिन हमें देखना होगा जब हम प्रतियोगिता में खेलना शुरू करेंगे तभी हमें पता चलेगा कि हम कब दोबारा खेल शुरू कर सकते हैं. तब हम उस स्तर पर देख पाएंगे, जिस स्तर पर हम हैं या हम एक बार फिर से खेल को शुरू कर सकते हैं."
32 वर्षीय स्टार स्ट्राइकर ने इससे पहले कहा था कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बारे में बहुत नहीं सोचना चाहिए, क्योंकि संक्रमण का खतरा हर जगह है. मेसी और उनके टीम साथियों ने पिछले सप्ताह से ही व्यक्तिगत अभ्यास शुरू कर दिया था, क्योंकि लीग का जून में शुरू होना तय माना जा रहा है.