दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Watch: एसी मिलान को हराकर टॉप-4 में पहुंची युवेंटस

युवेंटस की तरफ से फेडरिको चीसा (18वें और 62वें मिनट) ने दो गोल किए जबकि अमेरिका के वेस्टन मैकेनी (76वें मिनट) ने तीसरा गोल दागा.

Serie A
Serie A

By

Published : Jan 7, 2021, 12:28 PM IST

मिलान :मौजूदा चैंपियन युवेंटस ने एसी मिलान पर 3-1 से जीत दर्ज करके उसका पिछले 27 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान रोककर इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में लगातार 10वें खिताब की उम्मीद फिर से जगा दी.

वीडियो

युवेंटस की तरफ से फेडरिको चीसा (18वें और 62वें मिनट) ने दो गोल किए जबकि अमेरिका के वेस्टन मैकेनी (76वें मिनट) ने तीसरा गोल दागा जिससे मिलान को लीग में पिछले साल मार्च के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा.

यूरोप की शीर्ष पांच लीग में मिलान अंतिम अजेय टीम थी. उसकी तरफ से एकमात्र गोल डेविड कालाब्रिया (41वें मिनट) ने किया.

एसी मिलान बनाम युवेंटस

इस हार के बावजूद एसी मिलान ने लीग में अपनी बढ़त बनाए रखी. उसके 16 मैचों में 37 अंक हैं और वह इंटर मिलान से एक अंक आगे है. इंटर मिलान को भी एक अन्य मैच में संपडोरिया से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा.

युवेंटस के 15 मैचों में 30 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details