दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video: UEFA फाइनल के दौरान वेम्बले में प्रशंसकों के हंगामे की जांच होगी

इन फुटबॉल प्रशंसकों के पास टिकट नहीं था. UEFA (यूरोप में फुटबॉल की संचालन संस्था) ने एक जांचकर्ता से मैच में इंग्लैंड के प्रशंसकों की हिंसा की जांच करने को कहा है.

Video: Wembley fan stampede footage, as UEFA investigate Euro 2020 final
Video: Wembley fan stampede footage, as UEFA investigate Euro 2020 final

By

Published : Jul 15, 2021, 5:31 PM IST

लंदन:इंग्लैंड के सैकड़ों फुटबॉल प्रेमियों ने रविवार को इटली के खिलाफ यूरोपीय चैम्पियनशिप फाइनल मुकाबले को देखने की कोशिश में वेम्बली स्टेडियम में प्रवेश के लिए सुरक्षा बैरियर तोड़ दिए थे. जिसको लेकर मंगलवार को UEFA ने उनके द्वारा की गई हिंसा की जांच कराने का फैसला किया है.

देखिए वीडियो

इन फुटबॉल प्रशंसकों के पास टिकट नहीं था. UEFA (यूरोप में फुटबॉल की संचालन संस्था) ने एक जांचकर्ता से मैच में इंग्लैंड के प्रशंसकों की हिंसा की जांच करने को कहा है.

वहीं इंग्लैंड फुटबॉल संघ पर प्रशंसकों के कई हंगामों के लिए अलग से कई आरोप लगाए गए हैं. इंग्लैंड की टीम फाइनल में इटली से पेनल्टी शूटआउट में हार गई थी जिसके बाद मेजबान टीम के प्रशंसक उग्र हो गए थे.

ये भी पढ़ें-ओलंपिक प्रतिभागियों को 10-10 लाख रुपए देगी गुजरात सरकार

UEFA ने इंग्लैंड फुटबॉल संघ पर उसके प्रशंसकों द्वारा इटली के राष्ट्र गान का अनादर करने का भी आरोप है. बल्कि एक प्रशंसक ने फुटबॉल पिच पर दौड़कर खेल भी रोक दिया था और मैच के दौरान आतिशबाजी भी गई थी जबकि कुछ चीजें भी फेंकी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details