मेड्रिड: स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के डिफेंडर सैमुअल उमितिती बाएं घुटने की चोट के कारण सीजन के बाकी बचे मैचों से बाहर हो सकते हैं. उनका इलाज शुरू हो चुका है.
एफसी बार्सिलोना ने कहा कि उमितिती का उपचार शुरू हो चुका है. उन्होंने हालांकि ऐसे कोई संकेत नहीं दिए हैं कि वो कितने लंबे समय तक बाहर रहेंगे. लेकिन स्पेनिश मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक डिफेंडर अब छह सप्ताह तक मैदान से दूर रह सकते हैं.
एफसी बार्सिलोना के सैमुअल उमितिती ऐसा माना गया है कि बार्सिलोना के मेडिकल स्टाफ ने उमितिती को आपरेशन कराने की सलाह दी है, लेकिन 26 वर्षीय डिफेंडर ने इस विकल्प को खारिज कर दिया है.
वहीं, दूसरी तरफ रियल सोसियादाद के अदनान जेनुजज भी चोटिल होने के कारण सीजन के अंतिम पांच मैचों से बाहर हो गए हैं. जेनुजज को गुरुवार रात एस्पानयोल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोट लग गई थी.
रियल सोसियादाद के अदनान जेनुजज परीक्षणों से पता चला है कि जनुज की दाहिनी जांघ में चोट लग गई हैं और इस सीजन उनका अभियान अब समाप्त हो गया है.