दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA विश्व कप 2022 क्वॉलीफायर में यूक्रेन से भिड़ेगा फ्रांस

चार-चार टीमों के प्लेआफ मार्च 2022 में खेले जाएंगे. फीफा विश्व कप 2020 कतर में 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा.

FIFA
FIFA

By

Published : Dec 8, 2020, 12:48 PM IST

ज्यूरिख :मौजूदा विश्व चैम्पियन फ्रांस फीफा विश्व कप फुटबाल 2022 यूरोपियन क्वॉलीफायर में यूक्रेन और बोस्निया से भिड़ेगा. यूएफा की ओर से सोमवार को घोषित हुए ड्रॉ में सभी 55 टीमों को उनके ग्रुपों में बांटा गया है. 2018 विश्व कप विजेता फ्रांस अपने ग्रुप-डी में यूक्रेन, बोस्निया, हर्जेगोविना, फिनलैंड और कजाखस्तान से भिड़ेगा.

2018 विश्व कप की उपविजेता क्रोएशिया अपने ग्रुप-एच में स्लोवाकिया, रूस, स्लोवेनिया, साइप्रस और माल्टा का सामना करेगा. ग्रुप-आई में इंग्लैंड का सामना पोलैंड, हंगरी, अल्बेनिया और सेन मरिनो से होगा.

FIFA

सभी टीमें मार्च 2020 से नवंबर 2021 तक होम एंड अवे फॉर्मेट में एक दूसरे से दो बार भिड़ेगी. प्रत्येक 10 ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीमें कतर 2022 विश्व कप के लिए सीधे प्रवेश करेगी. वहीं, प्रत्येक ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमें प्लेआफ खेलेगी.

10 ग्रुपों की उपविजेता टीमें प्लेआफ में खेलेगी, जहां नेशंस लीग 2020-21 की भी बेस्ट दो टीमें होगी. ये दो टीमें विश्व कप क्वालीफाइंग ग्रुप में टॉप दो में नहीं रही है.

चार चार टीमों के प्लेआफ मार्च 2022 में खेले जाएंगे. फीफा विश्व कप 2020 कतर में 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details