लंदन :अजाक्स के खिलाफ स्टैम्फर्ड ब्रिज पर यूरोपीय चैम्पियंस लीग के ग्रुप-एच के एक बेहद रोमांचक मैच में 4-4 से ड्रॉ खेलने के बाद चेल्सी के मुख्य कोच फ्रैंक लैम्पार्ड ने कहा कि ये उनके करियर का सबसे रोमांचक मैच रहा.
चेल्सी की टीम मंगलवार रात हुए मुकाबले में 1-4 से पिछड़ गई थी, लेकिन उसने हार नहीं मानी और दमदार वापसी करते हुए मुकाबले को ड्रॉ कराने में कामयाब रही.
लैम्पार्ड ने कहा, "मैं अपने करियर में कई रोमांचक मैचों का हिस्सा रहा हूं, लेकिन ये उस श्रेणी में सबसे ऊपर है. मैंने एक खिलाड़ी के रूप में कई मुकाबले खेले और मैंन अजाक्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले की तुलना उनसे की."