नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने शुक्रवार को कहा कि बाढ़ से प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य असम पर तुरंत ध्यान देने और सहायता दिए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि असम में कई जलमग्न जिलों में लोगों की जान जा चुकी है और काफी लोग विस्थापित हो चुके हैं.
बाढ़ से अभी तक 70 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और राज्य के 26 जिलों में करीब 40 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं. काजीरंगा नैशनल पार्क भी करीब 90 प्रतिशत जलमग्न हो चुका है.
देश में कोविड-19 महामारी के बीच सभी का ध्यान इस विपदा की ओर कराते हुए छेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘प्रार्थनाओं के साथ, असम की ओर ध्यान दिए जाने की जरूरत और बाढ़ से उबरने के लिए मदद की जरूरत है.’