दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गोमेज से झगड़ने के बाद यूरो क्वालीफायर की टीम से बाहर हुए स्टर्लिंग

एफए ने एक बयान जारी कर कहा कि इंग्लैंड के फॉरवर्ड रहीम स्टर्लिंग गुरुवार को मोंटेनेगरो के खिलाफ होने वाले यूरो 2020 क्वालीफायर में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

Rahim Sterling

By

Published : Nov 12, 2019, 1:38 PM IST

लंदन : इंग्लैंड के फॉरवर्ड रहीम स्टर्लिंग गुरुवार को मोंटेनेगरो के खिलाफ होने वाले यूरो 2020 क्वालीफायर के मैच में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं होंगे. एफए ने सोमवार को एक बयान में कहा, "हम इसकी पुष्टि कर सकते हैं कि आज सेंट जॉर्ज पार्क के प्राइवेट टीम एरिया में हुए विवाद के बाद स्टर्लिंग को मोंटेनेगरो के खिलाफ होने वाले यूरो 2020 क्वालीफायर मुकाबले के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाएगा. हालांकि, वो टीम के साथ ही रहेंगे."

रहीम स्टर्लिंग

एक मीडिया संस्थान के अनुसार, लिवरपूल को मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ मिली 3-1 की जीत के बाद सोमवार को इंग्लैंड के कैम्प में जोए गोमेज और स्टर्लिंग के बीच में विवाद हुआ. दोनों खिलाड़ियों के बीच रविवार को मैच खत्म होने के बाद भी झगड़ा हुआ था.

गोमेज एक डिफेंडर के तौर पर लिवरपूल से खेलते हैं जबकि स्टर्लिंग मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी के फारवर्ड हैं.

इंग्लैंड के कोच गैरेथ साउथगेट ने कहा, "हमने रहीम को गुरुवार को मोंटेनेगरो के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम में शामिल न करने का निर्णय लिया है. हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती ये है कि क्लब के बीच जारी प्रतिस्पर्धा का असर राष्ट्रीय टीम पर न पड़े. दुर्भाग्य से खिलाड़ी भावुक हो गए. हमने पूरी टीम से बातचीत करने के बाद ये निर्णय लिया है और महत्वपूर्ण ये है कि खिलाड़ी गरुवार को होने वाले मैच पर ध्यान केंद्रित करें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details