दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सऊदी अरब में खेला जाएगा स्पेनिश सुपर कप

आरएफईएफ ने ये ऐलान किया है कि अगले साल स्पेनिश सुपर कप के मुकाबले सऊदी अरब के जेद्दा में स्थित किंग अब्दुल्लाह स्पोर्ट्स सिटी स्टेडिम में खेले जाएंगे.

स्पेनिश सुपर कप ट्रॉफी

By

Published : Nov 12, 2019, 1:52 PM IST

मेड्रिड:स्पेनिश सुपर कप के मुकाबले अगले साल सऊदी अरब में खेले जाएंगे. रॉयल स्पेनिश फुटबॉल महासंघ (आरएफईएफ) ने सोमवार को ये घोषणा की. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली चार टीमें एफसी बार्सिलोना, रियल मेड्रिड, एटलेटिको मेड्रिड और वेलेंसिया है.

टूर्नामेंट में होने वाले सभी मैच जेद्दा में स्थित 62,000 दर्शकों की क्षमता वाले किंग अब्दुल्लाह स्पोर्ट्स सिटी स्टेडिम में खेला जाएगा.

स्पेनिश सुपर कप ट्रॉफी

पहले सेमीफाइनल में दिग्गज टीम रियल मेड्रिड का सामना वेलेंसिया से होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में एफसी बार्सिलोना और एटलेटिको मेड्रिड की टीम भिड़ेंगी.

हालांकि, एक सरकारी और ला-लीग के अधिकारी इस आयोजन की आलोचना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details