नई दिल्ली :इंडिया ऑन ट्रैक के साथ मिलकर 48 ला लीगा फुटबॉल स्कूलों ने भारतीय प्रशिक्षकों को ट्रेनिंग दी. इस ट्रेनिंग का मकसद ला लीगा के सिस्टम व तौर-तरीकों से लोगों को अवगत कराना था.
स्पेनिश लीग ने भारतीय कोच के लिए आयोजित की ट्रेनिंग वर्कशॉप
स्पेन की फुटबॉल लीग, ला लीगा ने भारतीय कोच के लिए दिल्ली में तीन दिवसीय ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया. ये वर्कशॉप 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित की गई.
la liga
ला लीगा इंडिया के प्रबंध निदेशक जोस एंटोनियो काहाजा ने कहा,"ला लीगा फुटबॉल स्कूल कार्यक्रम की मदद से हम भारतीय फुटबॉल पर लंबा प्रभाव डालना चाहते हैं. इसके लिए हमने हाल ही में दिल्ली में ट्रेनिंग आयोजित कराई. जहां हमने स्पेन की तकनीक के बारे में जानकारी दी. हम चाहते हैं कि ये प्रशिक्षक आने वाले भारतीय स्टार खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दें."