दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जून में शुरु हो सकती है ला लीगा, सरकार ने दी मंजूरी

ला लीगा ने कहा, 'स्पेनिश सरकार ने स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देश के बाद ला लीगा सहित सभी पेशेवर खेलों को आठ जून से फिर से शुरू करने को अपनी हरी झंडी दे दी है.'

La liga
La liga

By

Published : May 24, 2020, 1:24 PM IST

Updated : May 24, 2020, 2:47 PM IST

मेड्रिड: स्पेनिश लीग ला लीगा अगले महीने आठ जून से शुरू हो सकती है. लीग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

देखिए वीडियो

लीग के फिर से शुरू होने की आधिकारिक तारीख अभी तय नहीं हुई है. लेकिन ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर तेबास ने कहा कि खेल 12 जून से शुरू हो सकता है.

ला लीगा ने ट्विटर पर कहा, " स्पेनिश सरकार ने स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देश के बाद ला लीगा सहित सभी पेशेवर खेलों को आठ जून से फिर से शुरू करने को अपनी हरी झंडी दे दी है."

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तेबास ने कहा, "हम इस फैसले से काफी खुश हैं. क्लब, खिलाड़ी, तकनीकी अधिकारी और नेशनल स्पोटर्स काउंसिल के लिए यह एक अच्छी खबर है, लेकिन इस महामारी को रोकने के लिए यह जरूरी है कि हम स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देश का पालन करें."

स्पेन के प्रधानमंत्री प्रेडो सांचेस ने भी लीग को शुरू करने का समर्थन किया है.

ला लीगा लोगो

एक टीवी चैनल ने सांचेज के हवाले से कहा, " स्पेन को जो किया जाना चाहिए था, वह उसने किया है. अब समय आ गया है कि दिन प्रति दिन गतिविधियों को शुरू किया जाए. आठ जून से ला लीगा की बहाली होगी."

ला लीगा के क्लबों ने 18 मई से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी थी.

Last Updated : May 24, 2020, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details