दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एटीके ने स्पेनिश डिफेंडर अगुस को टीम में किया शामिल

स्पेनिश डिफेंडर अगुस्टिन गार्सिया इनिगुएज को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एटीके ने अपनी टीम में शामिल किया है.

agus

By

Published : Jul 27, 2019, 10:28 AM IST

कोलकाता : स्पेन के डिफेंडर अगुस्टिन गार्सिया इनिगुएज इंडियन सुपर लीग के आगामी सीजन में अनस एडाथोडिका के साथ एटीके की डिफेंस की जान होंगे. अगुस साइपरस के क्लब निया सालामिना से एटीके में आए हैं.

एटीके के मुख्य कोच एंटोनिया हाबास ने कहा, "मैं टीम में अगुस को शामिल करके बहुत खुश महसूस कर रहा हूं. वे एक बहुमुखी खिलाड़ी हैं और मैदान पर बहुतकुछ कर सकते हैं. मैं उसकी काबिलियत को ध्यान में रखकर रक्षात्मक रणनीति तैयार करुंगा.

"अगुस ने कहा, "मैं एटीके के लिए खेलने के लिए तैयार हूं. मैं टीम को खिताब दिलाने के लिए अपना 100 प्रतिशत दूंगा."

अगुस ने 2010 में कोडरेबा एफसी के साथ तीन साल का करार किया था. वे देश के कई सेकेंड डिविजन क्लबों में खेले हैं जिसमें एडी अल्कोरोन, आरसीडी मालोर्का और एल्बासेटे शामिल हैं.

एंटोनिया हाबास

आर्सेनल के खिलाड़ी ओजिल, कोलासिनाक पर कार चोरों ने किया हमला

वे 2016 में अमेरिका के क्लब ह्यूस्टन डायनामो के लिए भी खेले हैं और 2017 में डेनमार्क के क्लब ईस्बर्ग एफबी से भी जुड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details