दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूरो 2020 : स्वीडन से ड्रॉ खेलकर स्पेन ने किया क्वालीफाई

यूरो 2020 क्वालीफाईयर्स के मुकाबले में स्पेन ने स्वीडन को ड्रॉ पर रोक दिया और इसके साथ ही जून में होने वाली यूरो चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाली छठी टीम बन गई.

Spain

By

Published : Oct 16, 2019, 7:45 PM IST

पेरिस: रौद्रिगो मोरेनो के आखिरी मिनटों में किए गए बराबरी के गोल की मदद से स्पेन ने स्वीडन से ड्रॉ खेलकर यूरो कप 2020 फुटबॉल के लिए क्वालीफाई कर लिया जबकि आयरलैंड को स्विटजरलैंड ने 2-0 से मात दी.

स्पेन अगले साल जून में होने वाली यूरो चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाली छठी टीम बन गई. रौद्रिगो ने इंजुरी टाइम में बराबरी का गोल करके स्कोर 1-1 किया. स्पेन ग्रुप एफ में शीर्ष पर है जबकि स्वीडन उससे पांच और रोमानिया छह अंक पीछे है. रोमानिया ने नार्वे से 1-1 से ड्रॉ खेला.

स्वीडन vs स्पेन

ग्रुप डी में स्विटजरलैंड ने आयरलैंड को 2-0 से हराकर अपनी उम्मीदें बरकरार रखी है. वो आयरलैंड और डेनमार्क से एक अंक पीछे है जबकि उसके दो मैच बाकी है. आयरलैंड को अपना आखिरी मैच 18 नवंबर को डेनमार्क से खेलना है.

स्वीडन vs स्पेन

अन्य मैचों में बोस्निया हर्जेगोविना को यूनान ने 2-1 से हराया जबकि इस्राइल ने लाटविया को 3-1 से मात दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details