सेविला:स्पेन ने सोमवार रात यहां खेले गए यूरो 2020 मुकाबले में 90 मिनट तक मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा. हालांकि इसके बाद भी वह गोल दागने में विफल रहा और उसे स्वीडन के हाथों गोलरहित ड्रॉ खेलना पड़ा.
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेनिश टीम ने मैच में करीब 80 प्रतिशत बॉल पजेशन अपने पास रखा और इस दौरान उन्होंने 17 शॉट टारगेट पर लिए।लेकिन इसके बाद भी अपना खाता नहीं खोल पाया.
इस मैच में 18 वर्षीय स्पेनिश मिडफील्डर पेद्री भी अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करने उतरे और साथ ही वह टूर्नामेंट में खेलने वाले स्पेन के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.
दूसरी ओर स्लोवाकिया ने सोमवार को सेंट पीटर्सबर्ग में अपने ग्रुप-ई के पहले मुकाबले में में पोलैंड को 2-1 से हरा दिया. पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में खेल रही स्लोवाकिया की टीम की जीत के हीरो रहे मिलन स्किनियार, जिन्होंने ड्रॉ की ओर अग्रसर मैच को अपनी टीम के लिए जीत में बदला.