दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण एशियाई खेल: भारतीय महिला टीम ने की शानदार शुरुआत, मालदीव को 5-0 से दी मात - दक्षिण एशियाई खेल

भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने मालदीव को 5-0 से हराया. भारत का अगला मैच गुरुवार को श्रीलंका से होगा.

indian women team
indian women team

By

Published : Dec 4, 2019, 9:20 AM IST

पोखरा: बाला देवी के दो गोल की मदद से मौजूदा चैंपियन भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने मालदीव को 5-0 से करारी शिकस्त देकर दक्षिण एशियाई खेल (सैग) में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की.

बालादेवी ने दो गोल किए जबकि डेंगमेई ग्रेस, मनीषा और जाबमनी टुडु ने एक एक गोल दागा जिससे भारतीय टीम तीन अंक हासिल करने में सफल रही.

ग्रेस ने पांचवें मिनट में ही भारत को बढ़त दिला दी थी जबकि बालादेवी ने 25वें और 33वें मिनट में गोल करके भारत की बढ़त मजबूत की.

भारतीय महिला फुटबॉल टीम

भारत मध्यांतर तक 3-0 से आगे था. भारतीय टीम ने अंतिम क्षणों में दो गोल दागकर अपनी जीत दमदार बना दी

मनीषा ने 87वें मिनट में और जाबमनी ने 88वें मिनट में गोल किये. भारत अपना अगला मैच गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details