दिल्ली

delhi

SERIE A, टोरिनो vs फियोरेंटीना: कहानी 2 रेड कॉर्ड्स, 2 गोल, 2 क्रॉसबार्स की, देखिए VIDEO

By

Published : Jan 30, 2021, 12:40 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 2:24 PM IST

सीरी ए मैच के दौरान एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला जिसमें मात्र 90 मिनट में 2 रेड कॉर्ड, 2 क्रॉसबार और 2 गोल देखने को मिले.

Serie A Epic, 2 reds, 2 goals, 2 crossbars, Torino1-1 Fiorentina
Serie A Epic, 2 reds, 2 goals, 2 crossbars, Torino1-1 Fiorentina

ट्यूरिन :ये दो क्रॉस बार, दो रेड कार्ड, दो गोल की एक कहानी है और ये उस वक्त का किस्सा है जब टोरिनो और फियोरेंटीना के बीच सीरी ए का मुकाबला खेले गया.

ब्रेक से ठीक पहले टोरिनो को मौका मिला. सिमोन जजा ने ऑन टारगेट शॉट ली जो क्रॉस-बार पर लगी.

वहीं 61 वें मिनट में फियोरेंटीना की साइड को पहला रेड कॉर्ड मिला.

देखिए वीडियो

जब गेटान कैस्ट्रोविल्ली स्पष्ट रूप से टॉरिनो के सासा ल्यूक को बॉक्स के बाहर खींच रहे थे.

लेकिन छह मिनट बाद दस आदमियों वाली टीम ने बढ़त बना ली.

71 वें मिनट में फियोरेंटीना 9 मेन टीम में बदल गई जब उनको दूसरा रेड कॉर्ड मिला. निकोला मिलेंकोविक ने एंड्रिया बेलोटी से अपना सिर टकराया. जिसपर रैफरी ने उनको लाल कार्ड दिखाया.

देखिए वीडियो

टोरिनो दबाव बना ही रही थी उनकी ओर से भी एक ऑन टारगट हिट लगी जो क्रॉस बार से टकरा कर वापस आ गई.

88 वें मिनट में ट्यूरिन क्लब ने आखिरकार बेलोटी के माध्यम से बराबरी का गोल किया.

ये एक मनोरंजक खेल था. ये जानना मुश्किल है कि कौन सा क्लब आखिर में अधिक खुश हुआ होगा.

Last Updated : Jan 30, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details