दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीनगर में नहीं हो पाएंगे आईलीग के मैच, सुरक्षाबलों के दबाव में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन - आई लीग

श्रीनगर में आई लीग के दूसरे डिविजन के मैच को स्थगित करने की मांग की गई है. सुरक्षाबलों का कहना है कि श्रीनगर में फुटबॉल खेलना खतरे से खाली नहीं है. इस बात के लिए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) पर दबाव भी बनाया जा गया था.

I LEAGUE

By

Published : Feb 25, 2019, 6:02 PM IST

पणजी : 24 फरवरी को कश्मीर और आरा फुटबॉल क्लब के बीच मुकाबला होना था. ये मुकाबला श्रीनगर के टीआरसी फुटबॉल ग्राउंड में होने वाला था. मैच की सभी तैयारियां सही चल रही थीं तभी मैच से कुछ ही समय पहले ये सूचना मिली कि वहां मैच खेलना ठीक नहीं होगा. ये बात सुरक्षाबल ने मुकाबले के आयोजकों से कही थी.

आयोजकों ने बिना कोई रिस्क लिए मैच को स्थगित कर दिया. आई लीग के सीईओ सुनंदो धर ने कहा,"टीमें श्रीनगर में थीं, जब मुकाबले को स्थगित करने की बात कही गई तब टीमें होटल में थी. वो वहां से बाहर नहीं आए."

शनिवार से जम्मू और कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा के लिए लगभग 150 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलवामा हमले के बाद 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे, तभी से वहां जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है.

एक अन्य अधिकारी ने बताया है कि रविवार को हमें कहा गया था कि इसे बंद किया जाए. लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए वहां एक जगह से दूसरी जगह जाना मुश्किल हो रहा है तो फुटबॉल खेलना तो दूर की बात है. यहां के हालात ठीक नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details