मुंबई : मिडफील्डर सरप्रीत सिंह जर्मन लीग (बुन्डेसलीगा) में खेलने वाले भारतीय मूल के पहले फुटबॉलर बन गए हैं. सरप्रीत ने शनिवार रात यहां वेर्डर ब्रेमेन के खिलाफ खेले गए मैच में बायर्न म्यूनिख के लिए पदार्पण किया.
बायर्न म्यूनिख ने इस मैच में फिलिप कॉटिन्हो की हैट्रिक की मदद से वेर्डर ब्रेमेन को 6-1 से करारी मात दी.
बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले पहले भारतीय मूल के फुटबॉलर बने सरप्रीत - बुन्डेसलीगा
जर्मन लीग बुन्डेसलीगा में वेर्डर ब्रेमेन के खिलाफ भारतीय मूल के पहले फुटबॉलर सरप्रीत सिंह ने बायर्न म्यूनिख के लिए पदार्पण किया है.
munich
ये भी पढ़े- EPL : सलाह के डबल से लिवरपूल का विजयी क्रम जारी
न्यूजीलैंड में पैदा हुए सरप्रीत ने पिछले साल न्यूजीलैंड के लिए पदार्पण किया था. उन्होंने भारत की धरती पर अपना पिछला मैच 2018 में इंटरकोन्टिनेंटल कप में न्यूजीलैंड के लिए खेला था.
वे इस समय वेलिंग्टन फोनिकक्स के लिए खेलते हैं. उन्होंने फोनिक्स के लिए अब तक 39 मैच खेले हैं.