दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले पहले भारतीय मूल के फुटबॉलर बने सरप्रीत - बुन्डेसलीगा

जर्मन लीग बुन्डेसलीगा में वेर्डर ब्रेमेन के खिलाफ भारतीय मूल के पहले फुटबॉलर सरप्रीत सिंह ने बायर्न म्यूनिख के लिए पदार्पण किया है.

munich
munich

By

Published : Dec 15, 2019, 6:50 PM IST

मुंबई : मिडफील्डर सरप्रीत सिंह जर्मन लीग (बुन्डेसलीगा) में खेलने वाले भारतीय मूल के पहले फुटबॉलर बन गए हैं. सरप्रीत ने शनिवार रात यहां वेर्डर ब्रेमेन के खिलाफ खेले गए मैच में बायर्न म्यूनिख के लिए पदार्पण किया.

बायर्न म्यूनिख ने इस मैच में फिलिप कॉटिन्हो की हैट्रिक की मदद से वेर्डर ब्रेमेन को 6-1 से करारी मात दी.

सरप्रीत सिंह
20 वर्षीय सरप्रीत ने प्री-सीजन के दौरान रियल मेड्रिड और आर्सेनल के खिलाफ अपने प्रदर्शन से सबाके प्रभावित किया था. आधिकारिक पदार्पण से पहले उन्हें आठ बार बायर्न म्यूनिख के बेंच पर बैठना पड़ा था.

ये भी पढ़े- EPL : सलाह के डबल से लिवरपूल का विजयी क्रम जारी

न्यूजीलैंड में पैदा हुए सरप्रीत ने पिछले साल न्यूजीलैंड के लिए पदार्पण किया था. उन्होंने भारत की धरती पर अपना पिछला मैच 2018 में इंटरकोन्टिनेंटल कप में न्यूजीलैंड के लिए खेला था.

वे इस समय वेलिंग्टन फोनिकक्स के लिए खेलते हैं. उन्होंने फोनिक्स के लिए अब तक 39 मैच खेले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details