दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SPANISH LEAGUE : रियल मेड्रिड ने जीत के साथ की शुरुआत, सेल्टा वीगो को हराया

रियल मेड्रिड ने ला लीगा के अपने पहले मैच में सेल्टा वीगो को 3-1 से हराया. उन्होंने अपने सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है.

REAL

By

Published : Aug 18, 2019, 12:21 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:27 AM IST

वीगो (स्पेन) :रियल मेड्रिड ने शनिवार को यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए सेल्टा वीगो को 3-1 से मात देकर स्पेनिश लीग (ला-लीगा) के 2019-20 सीजन की शुरुआत जीत के साथ की.

इस मैच में रियल के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान ने वेल्स के विंगर गैरेथ बेल को भी मौका दिया. पिछले कुछ समय से बेल के क्लब से अलग होने की खबरें आ रही थी, लेकिन जिदान के चयन ने ये साफ कर दिया वो रियल में ही रहेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रियल के लिए पहले मुकाबले में करीम बेंजेमा, टोनी क्रूस और लुकस वाजक्वेज ने गोल किए.

पहले हाफ में रियल की टीम का दबदबा देखने को मिला. दोनों टीमों ने एक-दूसरे के गोल पर अधिक प्रहार नहीं किए, लेकिन मिडफील्ड और विपक्षी टीम के 18 यार्ड बॉक्स के पास रियल के खिलाड़ी हावी नजर आए.

रियल मेड्रिड के खिलाड़ी
मैच के 12वें मिनट में बेल ने लेफ्ट विंग पर बेहतरीन बॉल कंट्रोल दिखाया और उनके पास पर गोल करते हुए बेंजेमा ने मेहमान टीम को बढ़त दिला दी.

यह भी पढ़ें- फिलिप कोटिन्हो बायर्न म्यूनिख में होंगे शामिल

पहले हाफ में और कोई गोल नहीं हो सका और दूसरे हाफ में रियल की शुरुआत खराब रही. डेनिस सुआरेज पर स्ट्रॉन्ग टैकल करने के लिए रियल के अनुभवी मिडफील्डर लुका मॉड्रिक को रेड कार्ड मिला और उनकी टीम को बाकी का मैच 10 खिलाड़ियों से खेलना पड़ा.

हालांकि, रियल ने जल्द ही अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया. 61वें मिनट में क्रूस ने 25 यार्ड की दूरी से धमाकेदार गोल किया. रियल ने इसके बाद भी कोई बड़ी गलती नहीं की और 80वें मिनट में वाजक्वेज के गोल ने मेहमान टीम की जीत पक्की कर दी.

इंजुरी टाइम (91वें मिनट) में इकर लोसादा ने सेल्टा के लिए मैच का एकमात्र गोल दागा.

Last Updated : Sep 27, 2019, 9:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details