दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'मैं अपने आप को बदली हुई खिलाड़ी महसूस कर रही हूं' - संगीता बासफोरे

महिला फुटबॉल खिलाड़ी संगीता बासफोरे ने कहा है कि, 'चार महीने सीनियर टीम के साथ रहने के बाद मैं अपने खेल में बदलाव महसूस कर रही हूं

indian football team

By

Published : Aug 26, 2019, 3:38 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 8:09 AM IST

नई दिल्ली: महिला फुटबॉल लीग के हालिया संस्करण में एसएसबी टीम की सफलता का अहम कारण रहीं संगीता बासफोरे ने कहा है कि सीनियर टीम में लगातार समय बिताने से अपने आप को बदली हुई और बेहतर खिलाड़ी महसूस कर रही हैं. संगीता ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा जारी बयान में कहा कि सीनियर टीम के साथ अभ्यास करने के बाद वह अपने आप में अंतर देख सकती हैं.

संगीता ने कहा, "मैं चार महीने सीनियर टीम के साथ बिताने के बाद आईडब्ल्यूएल में आई. मैं तुरंत देख सकती हूं कि मेरा खेल कितना बदल गया है."

संगीता बासफोरे

भारतीय सीनियर महिला टीम इस समय राष्ट्रीय राजधानी में अभ्यास कर रही है. उसे 30 अगस्त से 2 सितंबर तक उज्बेकिस्तान के खिलाफ लगातार चार दोस्ताना मैच खेलने हैं.

संगीता ने कहा, "जितने महीने हमने राष्ट्रीय टीम के साथ बिताए और जो मौके हमें मिले उससे सुधार हुआ है. मेरा पास करने की मूवमेंट से लेकर फैसले लेने की क्षमता, बेहतर हुई है. मुझे लग रहा है कि मैं काफी आगे आ गई हूं."

Last Updated : Sep 28, 2019, 8:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details