दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

छह महीनों के लिए बाहर हुए संदेश झिंगन, कारण है घुटने की चोट - अनुभवी डिफेंडर संदेश झिंगन

डिफेंडर संदेश झिंगन को चोटिल होने के कारण छह महीनों के लिए बाहर कर दिया गया है. अब वे छह महीने तक फुटबॉल नहीं खेल सकेंगे.

SANDESH JHINGAN

By

Published : Oct 11, 2019, 5:05 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम के अनुभवी डिफेंडर संदेश झिंगन चोटिल होने के कारण करीब छह महीनों के लिए मैदान से बाहर रहेंगे. चोट के कारण झिंगन अब भारतीय टीम के लिए फीफा विश्व कप 2022 के चार क्वालीफायर मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, झिंगन को बुधवार को नॉथईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ खेले गए दोस्ताना मुकाबले में घुटने में चोट लग गई थी, जिससे उबरने के लिए उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ेगी. भारत को 15 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर मुकाबला खेलना है.

उसके बाद तीन क्वालीफायर मुकाबले-अफगानिस्तान (15 अक्टूबर), ओमान (19 नवंबर) और कतर (26 मार्च) के खिलाफ होंगे.

संदेश झिंगन
भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टीमाक ने कहा,"चोट हमारा पीछा नहीं छोड़ रही है. यह एक बड़ा झटका है. अगर मुझे कोई खिलाड़ी चुनना हो जो चोटिल हो जाए तो झिंगन उस सूची में आखिरी होंगे. वह डिफेंस के लीडर हैं."अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने भी गुरुवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा था, "नॉथईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ खेले गए दोस्ताना मैच में चोटिल होने के कारण संदेश झिंगन 15 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले फीफा विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले से बाहर हो गए हैं."

यह भी पढ़ें- Happy Birthday : कभी मैगी खा कर करते थे गुजारा, आज दुनिया है हार्दिक पांड्या की दीवानी

भारत ने बुधवार को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में नॉथईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ खेले गए दोस्ताना मैच में 1-1 से ड्रॉ खेला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details