दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम में सुधार करने की जरूरत: बार्सिलोना कोच रोनाल्ड कोएमैन

समाचार एजेंसी के मुताबिक, बार्सिलोना शनिवार को कैम्प नाऊ में प्रमोट होने वाली नई टीम एल्शे के खिलाफ खेलेगी. स्पेनिश लीग के नए सीजन में उसका पहला मैच विलारियल से होगा.

Ronald Coeman wants to promote good football within the camp barcelona
Ronald Coeman wants to promote good football within the camp barcelona

By

Published : Sep 19, 2020, 6:44 AM IST

मेड्रिड: स्पेन के दिग्गज फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के कोच रोनाल्ड कोएमैन ने कहा है कि उनकी टीम को अभी सुधार करने की जरूरत है. बार्सिलोन सीजन की शुरुआत से पहले अपना आखिरी दोस्ताना मैच खेलने जा रही है.

समाचार एजेंसी के मुताबिक, बार्सिलोना शनिवार को कैम्प नाऊ में प्रमोट होने वाली नई टीम एल्शे के खिलाफ खेलेगी. स्पेनिश लीग के नए सीजन में उसका पहला मैच विलारियल से होगा.

बार्सिलोना कोच रोनाल्ड कोएमैन

इस सप्ताह बार्सिलोना ने अभ्यास मैच में जिरोना को 3-1 से हरा दिया था. शनिवार का मैच कोएमैन की टीम के लिए लीग की शुरुआत से पहले अपने खेल में सुधार करने का आखिरी मौका है.

इस मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कोएमैन ने कहा, "ये हमारा आखिरी दोस्ताना मैच है और ये अच्छा टेस्ट होगा क्योंकि हम ला लीगा टीम से खेलेंगे. इससे हमें पता चलेगा कि हम शारीरिक तौर पर कितने मजबूत हैं और हमारी फुटबॉल का स्तर कैसा है. लीग में प्रतिस्पर्धा करने के लिए हमें सुधार करना होगा."

मैच की स्कोरलाइन

कोएमैन तीन सप्ताह से टीम के साथ काम कर रहे हैं और अभी तक हुए काम से वो खुश हैं.

कोच ने कहा, "तीन सप्ताह से हम काम कर रहे हैं और शारीरिक तौर पर हमने काफी सुधार किया है. इस सप्ताह हम अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं. हमने गिरोना के खिलाफ ये देखा और उम्मीद है कि हम एल्शे के खिलाफ और बेहतर करेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details