दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नेमार को लेकर आशावान हैं बार्सिलोना के अधिकारी - Neymar

एफसी बार्सिलोना के एक प्रमुख अधिकारी ने बताया कि वे नेमार को वापस टीम में लाने के करीब पहुंच गए हैं. वे 2017 में 24.6 करोड़ डॉलर की रिकॉर्ड ट्रांसफर फीस पर बार्सिलोना से पीएसजी में शामिल हुए थे.

Neymar

By

Published : Aug 29, 2019, 10:42 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 5:12 PM IST

मेड्रिड : स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के एक प्रमुख अधिकारी ने बताया कि वे ब्राजील के स्टार फारवर्ड नेमार को वापस टीम में लाने के करीब पहुंच गए हैं. बार्सिलोना के सीईओ जॉर्डी ग्राउ, टेक्निकल सचिव एरिक आबिदाल और खेल निदेशक जेवियर बोरडास मंगलवार को पेरिस में मौजूद थे और नेमार के लिए फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से बातचीत कर रहे थे.

नेमार
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, संवाददाताओं से बात करते हुए बोरडास ने माना कि पीएसजी के साथ अभी तक किसी प्रकार का समझौता नहीं हुआ है. उन्होंने इस मुद्दे पर कहा, "अभी नहीं. हम अभी भी बातचीत कर रहे हैं और मुझे लगता है कि हम करीब हैं."

नेमार 2017 में 24.6 करोड़ डॉलर की रिकॉर्ड ट्रांसफर फीस पर बार्सिलोना से पीएसजी में शामिल हुए थे. बार्सिलोना के पास नेमार को वापस लाने के लिए केवल पांच दिन बचे हुए हैं क्योंकि स्पेन में ट्रांसफर विंडो दो सितंबर को बंद होता है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details