दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रधानमंत्री ने मोहन बागान को आई-लीग जीतने पर दी बधाई - प्रधानमंत्री

I League 2019-20 सीजन की ट्रॉफी क्लब को रविवार कोलकाता के सिटी होटल क्लब में दी गई जिसके बाद प्रधानमंत्री ने टीम को ट्वीट कर बधाई दी.

Prime minister narendra modi wishes Mohan bagan on winnig I league
Prime minister narendra modi wishes Mohan bagan on winnig I league

By

Published : Oct 19, 2020, 6:57 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहन बागान को I-LEAGUE ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "मोहन बागान के खिलाड़ियों, स्टाफ और प्रशंसकों को आई-लीग जीतने पर बधाई. ये शानदार उत्सव है."

I League 2019-20 सीजन की ट्रॉफी क्लब को रविवार कोलकाता के सिटी होटल क्लब में दी गई.

प्नधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरुप बिस्वास और आई-लीग के CEO सुनंदो धर भी इस मौके पर मौजूद थे.

मोहन बागान ने 10 मार्च को आइजोल को 1-0 से हरा ये खिताब अपने नाम किया था.

इससे पहले भारत के दिग्गज फुटबाल क्लब ईस्ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग (ISL) के 2020-21 सीजन के लिए स्कॉटलैंड के डैनी फॉक्स और जर्मनी के विले माटी स्टेनमैन के साथ करार किया है. फॉक्स इंग्लैंड की लीग-1 टीम और पूर्व एफए कप विजेता विगेन एथलेटिक से भारतीय क्लब में आ रहे हैं. स्टेनमैन ए-लीग की टीम वेलिंग्टन फोनिक्स से इस क्लब में आ रहे हैं. इससे पहले वे 2018-19 में जर्मनी के क्लब हैमबर्गर एसवी से खेल चुके हैं.

फॉक्स ने एक बयान में कहा, "प्रीमियर लीग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने के बाद मैं इस स्थिति में हूं कि मैं अपना अनुभव टीम के साथ शेयर कर सकूं. वहां जो प्रशंसक हैं, हम क्लब के लिए आपका जुनून जानते हैं."

स्टेनमैन ने कहा, "मैं ईस्ट बंगाल की टीम को मजबूती देने के लिए तैयार हूं, जो पहले से ही भारत में शीर्ष टीम है. मैं क्लब के बारे में और भारतीय फुटबाल के बारे में काफी पढ़ रहा हूं. कोच रॉबी फ्लावर के साथ काम कर मैं काफी उत्साहित हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details