दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रीमियर लीग ने ट्रांसफर विंडो की तिथि घोषित की - Premier League transfer window annonuced

प्रीमियर लीग ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, "प्रीमियर लीग फुटबॉल में खिलाड़ियों की ट्रांसफर विंडो 10 हफ्ते तक चलेगी. ये 27 जुलाई से शुरू होगी और पांच अक्टूबर को बंद होगी."

premier league
premier league

By

Published : Jul 16, 2020, 7:02 AM IST

लंदन:प्रीमियर लीग ने बुधवार को खिलाड़ियों की ट्रांसफर विंडो की नई तारीखों की घोषणा की है जोकि मौजूदा सीजन के समाप्त होने के बाद शुरू होगा. नई तारीखों के अनुसार, ट्रांसफर विंडो 27 जुलाई से शुरू होगी. इंग्लैंड में पिछली ट्रांसफर विंडो 1 जुलाई से शुरू हुई थी और ये नए सीजन के पहले मैच तक चली थी.

प्रीमियर लीग ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, "प्रीमियर लीग फुटबॉल में खिलाड़ियों की ट्रांसफर विंडो 10 हफ्ते तक चलेगी. ये 27 जुलाई से शुरू होगी और पांच अक्टूबर को बंद होगी."

हैरी मैक्गवायर और मैनचेस्टर के कोच

नई ट्रांसफर विंडो के लिए हालांकि अभी फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा से मंजूरी लेनी होगी.

वहीं दूसरी ओर फुटबॉल फैंस के लिए एक और अच्छी खबर आ रही है.

कतर में होने वाले फीफा विश्व कप 2022 के मैचों का कार्यक्रम जारी किया गया. सबसे अहम बात ये है कि विश्व कप 2022 का आयोजन पहली बार एक खाड़ी देश में हो रहा है और यहां होने वाले किसी भी मैच का समय भारतीय दर्शकों के अनुकूल होता है. वो बिना किसी परेशानी के इन मैचों का लुत्फ ले सकते हैं.

टूर्नामेंट का पहला मैच 21 नवम्बर, 2022 को भारतीय समयानुसार 3:30 बजे से अल बायत स्टेडियम में होगा. इस स्टेडियम का डिजाइन और नाम गल्फ रीजन में रहने वाले नार्मेडिक लोगों द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले पारंपरिक टेंट्स के आधार पर किया गया है.

इस स्टेडियम की क्षमता 60 हजार है.

ग्रुप मैचों का आयोजन भारतीय समयानुसार 3:30, 6:30, 9:30 (रात) और 12:30 (देर रात) बजे से रखा गया है.

इसके बाद ग्रुप मैचों के अंतिम राउंड के मैचों का आयोजन 8:30 और 12:30 बजे रखा गया है. खलीफा स्टेडियम में 17 दिसम्बर को तीसरे स्थान का प्लेआफ मैच होगा जबकि फाइनल 18 दिसम्बर को 80 हजार दर्शकों की क्षमता वाले लुसैल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details