लंदन: इंग्लिश फुटबॉल संघ ने कहा है कि सभी तरह के पेशेवर मैचों का निलंबन 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है. ये घोषणा FA, EPL, द इंग्लिश फुटबॉल लीग और महिला पेशेवर संघ की बैठक के बाद लिया गया है.
FA ने एक बयान में कहा, "FA के नियम कहते हैं कि सीजन को टाला जा सकता है लेकिन एक जून से आगे नहीं और हर टूर्नामेंट एफए द्वारा बनाई गई सीमा तक खेला जा सकता है. हालांकि बोर्ड ने ये फैसला लिया है कि अब इस 2019-20 सीजन को अनिश्चितकाल के लिए बढ़ाया जाता है. साथ ही, हम सभी इस बात को लेकर सहमत हुए हैं कि इंग्लैंड में पेशेवर मैच 30 अप्रैल तक के लिए स्थगित किए जाते हैं."
प्रीमियर लीग रद हुई तो लिवरपूल को होगा सबसे बड़ा नुकसान