दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रीमियर लीग का निलंबन अब 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया - coroanvirus news

FA ने एक बयान में कहा, "बोर्ड ने ये फैसला लिया है कि अब इस 2019-20 सीजन को अनिश्चितकाल के लिए बढ़ाया जाता है. साथ ही, हम सभी इस बात को लेकर सहमत हुए हैं कि इंग्लैंड में पेशेवर मैच 30 अप्रैल तक के लिए स्थगित किए जाते हैं."

Premier league
Premier league

By

Published : Mar 19, 2020, 8:59 PM IST

लंदन: इंग्लिश फुटबॉल संघ ने कहा है कि सभी तरह के पेशेवर मैचों का निलंबन 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है. ये घोषणा FA, EPL, द इंग्लिश फुटबॉल लीग और महिला पेशेवर संघ की बैठक के बाद लिया गया है.

मोहम्मद सालाह

FA ने एक बयान में कहा, "FA के नियम कहते हैं कि सीजन को टाला जा सकता है लेकिन एक जून से आगे नहीं और हर टूर्नामेंट एफए द्वारा बनाई गई सीमा तक खेला जा सकता है. हालांकि बोर्ड ने ये फैसला लिया है कि अब इस 2019-20 सीजन को अनिश्चितकाल के लिए बढ़ाया जाता है. साथ ही, हम सभी इस बात को लेकर सहमत हुए हैं कि इंग्लैंड में पेशेवर मैच 30 अप्रैल तक के लिए स्थगित किए जाते हैं."

कोविड 19 का फुटबॉल पर असर

प्रीमियर लीग रद हुई तो लिवरपूल को होगा सबसे बड़ा नुकसान

लिवरपूल प्रीमियर लीग खिताब को अपने नाम करने से केवल दो जीत दूर है.

खिलाड़ी फुटबॉल खेलते हुए

यदि इस सीजन को रद कर दिया जाता है तो फिर लिवरपूल के हाथ से सुनहरा मौका निकल जाएगा.

प्रीमियर लीग के निलंबित होने से पहले लिवरपूल की फॉर्म में गिरावट देखने को मिली और वो चैंपियन्स लीग तथा FA कप से बाहर हो गए थे.

लिवरपूल के खिलाड़ी

हालांकि, 25 अंकों की बढ़त के साथ टेबल टॉप कर रही लिवरपूल सीजन पूरा होते देखना चाहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details