पेरिस: पेरिस सेंट जर्मेन के मुख्य कोच मौरिसियो पोचेतीनो का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है.
ये भी पढ़े:अपने बच्चों को बताऊंगा कि मैं रोनाल्डो के साथ खेला हूं : मोराता
पूर्व टोटेनहम बॉस ने केवल 2 जनवरी को पार्क डेस प्रिंसेस में पदभार संभाला और बुधवार को मार्सिले पर 2-1 से जीत के साथ क्लब को ट्रॉफी डेस चैंपियंस का गौरव हासिल हुआ.