दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय फुटबॉल टीम को रास आ रहा है कोच स्टिमक का तरीका - इगोर स्टिमक

भारतीय फुटबॉल टीम के डिफेंडर संदेश झिंगन ने कहा है कि खिलाड़ियों को नए मुख्य कोच इगोर स्टिमक का तरीका पसंद आ रहा है.

Igor Stimac

By

Published : Sep 4, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 10:14 AM IST

गुवाहाटी: विश्व कप क्वालीफायर्स में गुरुवार को ओमान के खिलाफ होने वाले मुकाबले की तैयारियों में लगे भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को मुख्य कोच इगोर स्टिमक का तरीका पसंद आ रहा है.

मई में टीम के साथ जुड़े स्टिमक चाहते हैं कि खिलाड़ी मुकाबले की शुरुआत में संभल कर खेले और धीरे-धीरे आक्रामक रूख अख्तियार करें.

डिफेंडर संदेश झिंगन

टीम के डिफेंडर संदेश झिंगन ने कहा कि खिलाड़ियों को नया तरीका पसंद आ रहा है.

उन्होंने कहा,"सबने देखा है कि कोच हमारे से कैसा खेल चाहते हैं. गेंद को सिर्फ कब्जे में रखना आसान नहीं है. हमें मजबूत होना होगा और मैं कह सकता हूं कि कुराकाओ के खिलाफ मुकाबले (किंग्स कप) से लेकर सीरिया के खिलाफ मुकाबले (इंटरकांटिनेंटल कप) तक हमारे खेल में काफी सुधार हुआ है."

भारतीय फुटबॉल टीम के साथ कोच

उन्होंने कहा,"हमारे पास सही तरह के खिलाड़ी हैं और टीम में हर किसी को नया तरीका पसंद आया है."

टीम ने ओमान के खिलाफ मैच के लिए गोवा में 20 अगस्त से शुरू हुए प्रशिक्षण शिविर में भी भाग लिया था.

Last Updated : Sep 29, 2019, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details