कोलकाता: भारत के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी पी.के.बनर्जी की हालत स्थिर बनी हुई है. उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया है और वे डॉक्टरों की गहन निगरानी में हैं. 83 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी पिछले कुछ समय से सीने में इंफेक्शन से जूझ रहे हैं.
मेडिका सुपरस्पेशियालिटी अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा, "वे वेंटिलेशन के बाद सभी मानकों पर खरे उतरे हैं और लगातार हमारे विशेष डॉक्टरों के पैनल की देखरेख में हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइन्सेस के डॉक्टर भी उन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं."
बयान में कहा गया है, "दोपहर को उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों की एक टीम ने उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें स्थिति की जानकारी दी."
बनर्जी को सीने में इंफेक्शन की शिकायत के बाद 6 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.