रियो डी जेनेरियो : फुटबॉल लेजेंड पेले के बेटे ने खुलासा किया है कि उनके पिता डिप्रेशन के शिकार हैं और वे घर से निकल भी नहीं पाते. पेले अपनी खराब हालत के कारण ठीक से चल भी नहीं पाते हैं. ये जानकारी पेले के बेटे एडिन्हो ने दी हैं.
पेले का घर से निकलना हुआ मुश्किल, चलने-फिरने में हो रही परेशानी - फुटबॉल लेजेंड पेले
पूर्व दिग्गज फुटबॉलर पेले के बेटे ने बताया है कि उनके पिता डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं और उनकी खराब तबीयत के कारण उनको चलने-फिरने में भी परेशानी आ रही है.
पेले
यह भी पढ़ें- FIH ने किया विवेक सागर प्रसाद को सम्मानित, दिया ये खास पुरुस्कार
पिछले साल अप्रैल में वे फ्रांस के स्टार कायलन एमबापे के साथ प्रोमोशन के लिए पैरिस पहुंचे थे. लेकिन उसके बाद उनको किडनी की दिक्कतों के कारण अस्पतताल में भर्ती होना पड़ा था.
Last Updated : Feb 29, 2020, 11:07 PM IST