दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पेले का घर से निकलना हुआ मुश्किल, चलने-फिरने में हो रही परेशानी - फुटबॉल लेजेंड पेले

पूर्व दिग्गज फुटबॉलर पेले के बेटे ने बताया है कि उनके पिता डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं और उनकी खराब तबीयत के कारण उनको चलने-फिरने में भी परेशानी आ रही है.

पेले
पेले

By

Published : Feb 11, 2020, 9:55 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:07 PM IST

रियो डी जेनेरियो : फुटबॉल लेजेंड पेले के बेटे ने खुलासा किया है कि उनके पिता डिप्रेशन के शिकार हैं और वे घर से निकल भी नहीं पाते. पेले अपनी खराब हालत के कारण ठीक से चल भी नहीं पाते हैं. ये जानकारी पेले के बेटे एडिन्हो ने दी हैं.

पेले
एडिन्हो ने बताया,"उनको चलने में दिक्कत हो रही है और इस कारण वे डिप्रेशन में हैं. सोचिए, वो राजा हैं उनकी एक अलग छवि है और अब वो ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं. उनको इस बात की शर्म आती है और वे इससे परेशान हैं."आपको बता दें कि पेले दुनिया के महानतम फुटबॉलर्स में से एक हैं. उन्होंने ब्राजील को तीन विश्व कप दिलवाए हैं. उनकी टीम साल 1958, 1962 और 1970 में विश्व चैंपियन बनी थी. बीते कुछ सालों में उनकी तबीयत खराब ही चल रही थी. वे अक्सर अस्पताल में भर्ती रहते थे.
पेले द्वारा जीते गए विश्व कप
एडिन्हो ने कहा है कि उनके हिप ऑपरेशन के बाद वे वॉकर की मदद से चलते हैं. 49 वर्षीय एडिन्हो ने कहा,"हाल ही में उन्होंने व्हीलचेयर का सहारा लिया है. लेकिन फिर भी ये उनके लिए कठिन है." जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती गई, उन्होंने पब्लिक में आना बंद कर दिया.

यह भी पढ़ें- FIH ने किया विवेक सागर प्रसाद को सम्मानित, दिया ये खास पुरुस्कार

पिछले साल अप्रैल में वे फ्रांस के स्टार कायलन एमबापे के साथ प्रोमोशन के लिए पैरिस पहुंचे थे. लेकिन उसके बाद उनको किडनी की दिक्कतों के कारण अस्पतताल में भर्ती होना पड़ा था.

पेले
Last Updated : Feb 29, 2020, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details