दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बोर्नमाउथ का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, क्लब ने की पुष्टि

बोर्नमाउथ ने क्लब की वेबसाइट पर कहा, "दूसरे राउंड के टेस्ट के बाद उसका एक खिलाड़ी कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाया गया है. अब वह सात दिनों तक खुद को आइसोलेशन में रखेंगे और इसका बाद फिर से उनका टेस्ट किया जाएगा."

Football
Football

By

Published : May 24, 2020, 11:03 PM IST

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब बोर्नमाउथ ने पुष्टि की है कि उनका एक खिलाड़ी उन दो लोगों में शामिल हैं, जो कोरोनावायरस से संक्रमित हैं.

बोर्नमाउथ ने क्लब की वेबसाइट पर कहा, "एएफसी बोर्नमाउथ इस बात की पुष्टि कर सकता है कि दूसरे राउंड के टेस्ट के बाद उसका एक खिलाड़ी कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाया गया है. खिलाड़ी के नाम को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा और क्लब इसका सम्मान करने के लिए कहेगा. अब वह सात दिनों तक खुद को आइसोलेशन में रखेंगे और इसका बाद फिर से उनका टेस्ट किया जाएगा."

बोर्नमाउथ के खिलाड़ी

इससे पहले, ईपीएल ने पुष्टि की कि उसके क्लबों के दो और लोग कोरोनावायरस टेस्ट के पॉजिटिव पाए गए हैं.

प्रीमियर लीग ने एक बयान में कहा था, "पिछले सप्ताह मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को करीब 996 खिलाड़ियों और क्लबों के स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट किया गया था. इनमें से दो क्लबों के दो लोगों के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं."

प्रीमियर लीग क्लबों को मंगलवार से छोटे-छोटे समूहों में अभ्यास करने की अनुमति दे दी गई थी. कोरोनावायरस महामारी के कारण लीग 13 मार्च से ही स्थगित है.

इंग्लिश प्रीमियर लीग

इससे पहले, पहले राउंड के टेस्टिंग में 17 और 18 मई को हुए 748 टेस्टों में तीन क्लबों के छह लोग कोरोनावायरस टेस्ट के पॉजिटिव पाए गए थे.

प्रीमियर लीग में अब तक आठ कोरोनावायरस के मामले पाए जा चुके हैं.

इसी बीच, स्कॉटिश फुटबॉल संघ के मुख्य कार्यकारी इयान मैक्सवेल का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित हुआ प्रीमियरशिप सत्र अगस्त में शुरू हो सकता है.

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम अगस्त में फुटबॉल देख सकेंगे. यह संभव हो सकता है. हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं कि खिलाड़ियों, स्टाफ और खेल से जुड़े सभी पक्षों को सुरक्षित रखते हुए ऐसा कर पाएंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details