नई दिल्ली:कोरोनावायरस के चलते मार्च से बंद पड़ी बुंदेसलीगा फुटबॉल इस महीने 16 मई से फिर से शुरू हो रही है. कोविड-19 के बाद से ही दुनिया भर में खेल गतिविधियों पर रोक लगी हुई थी.
अब बुंदेसलीगा फुटबॉल लीग यूरोप का पहला ऐसा बड़ा फुटबॉल कॉम्पिटीशन है, जो इस घातक वायरस के बाद मैदान पर वापसी करेगा. हालांकि फुटबॉल का बाकी बचा यह सीजन दर्शकों के बगैर ही खेला जाएगा. सरकार ने स्टेडियम में दर्शकों को आने की इजाजत नहीं दी है.
जर्मन फुटबॉल लीग को पहले ही इसकी उम्मीद थी कि जर्मन सरकार अब इन खेलों को फिर से शुरू करने के लिए हरी झंडी दिखा सकती है.
बुधवार को जर्मनी की चांसलर ने साफ संकेत दिए थे कि मई के मध्य से बुंदेसलीगा फुटबॉल लीग को फिर से शुरू किया जाएगा. मैच वाले समय करीब 300 लोग स्टेडियम में मौजूद होंगे. ये सभी लोग खिलाड़ियों, कोच और अधिकारियों के अलावा टीमों से जुड़े अन्य सपॉर्टिंग स्टाफ ही होंगे.
मीडिया के एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार इस फुटबॉल लीग के सभी मैच बंद दरवाजों (स्टेडियम में बगैर दर्शकों) के पीछे आयोजित होंगे.