दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चीन के बजाय दुबई में हो सकते हैं एशियाई विश्व कप क्वालीफायर्स के मैच - एशियाई फुटबॉल परिसंघ

एएफसी ने कहा, "एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने ग्रुप ए के बाकी मैचों को चीन के बजाय किसी अन्य तटस्थ स्थल पर आयोजित करने का फैसला किया है. तटस्थ स्थल की घोषणा आगामी दिनों में की जाएगी.''

Not China but dubai may host Asian world cup qualifiers
Not China but dubai may host Asian world cup qualifiers

By

Published : Jun 1, 2021, 11:45 AM IST

बीजिंग:चीन के कोविड-19 को लेकर लगाए गए कड़े प्रतिबंधों के कारण पूर्वी शहर सुजोउ में इस सप्ताह होने वाले विश्व कप फुटबॉल के क्वालीफाईंग मैचों को संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जा सकता है.

चीन फुटबॉल संघ ने सोमवार को बयान जारी करके कहा कि मालदीव और सीरिया में संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद इन दोनों देशों की राष्ट्रीय टीमों को चीन पहुंचने पर कड़े पृथकवास से गुजरना होगा और वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं खेल सकते हैं.

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने भी बाद में बयान जारी करके पुष्टि की कि इन मैचों का आयोजन दूसरे स्थान पर किया जाएगा लेकिन उसने स्थान का जिक्र नहीं किया है.

एएफसी ने कहा, "एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने ग्रुप ए के बाकी मैचों को चीन के बजाय किसी अन्य तटस्थ स्थल पर आयोजित करने का फैसला किया है. तटस्थ स्थल की घोषणा आगामी दिनों में की जाएगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details