गुवाहाटी: सुपर-सब जिस्को हर्नादेज ने 82वें मिनट में कप्तान सुनील छेत्री की मदद से गोल करते हुए बेंगलुरू को 1-1 की बराबरी दिला की थी लेकिन 94वें मिनट में हर्मनजोत खाबरा की गलती बेंगलुरू पर भारी पड़ गई.
मासिया ने किया गोल
खाबरा ने बॉक्स के अंदर मासिया को गिराया और मेजबान टीम को पेनाल्टी मिल गया. इस पर गोल करते हुए मासिया ने अपनी टीम को 2-1 से जीत दिला दी. मैच का पहला गोल 20वें मिनट में नार्थईस्ट के लिए रिडीम त्लांग ने किया था.
बेंगलुरू पर नार्थईस्ट की यह आईएसएल में पहली जीत है. दोनों टीमों के बीच यह पांचवां मैच था. तीन में बेंगलुरू की जीत हुई है जबकि एक मैच बराबरी पर छूटा है. अब हाईलैंर्ड्स बढ़े हुए मनोबल के साथ बेंगलुरू का रुख करेंगे, जहां 11 मार्च को श्री कांतिरावा स्टेडियम में उनका सामना दूसरे चरण के मुकाबले में बेंगुलरू एफसी से होगा.
मेजबान ने शुरुआत में ही किया हमलाअपने घरेलू दर्शकों के समक्ष खेल रही मेजबान टीम ने तीसरे मिनट में ही जोरदार हमला किया लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. इस हमले के केंद्र में रिडीम त्लांग थे. मेजबान टीम ने 13वें मिनट में भी एक अच्छा हमला किया. फेडरिको गालेगो के क्रास पर त्लांग ने स्लाइड करते हुए गोल करने का प्रयास किया लेकिन अल्बर्ट सेरान ने उसे क्लीयर कर दिया.
युनाइटेड एफसी को मिली बढ़तत्लांग ने अपना प्रयास जारी रखा और इसका फल उन्हें 20वें मिनट में मिला। कप्तान बार्थोलोमेव ओग्बेचे की मदद से गोल करते हुए त्लांग ने नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 1-0 की बढ़त दिला दी. त्लांग ने कप्तान से मिले एक लांग पास पर राइट फ्लैंक से बॉक्स में प्रवेश किया और डिफेंडरों को छकाते हुए अपनी टीम का खाता खोल दिया. मेहमान टीम ने 24वें मिनट में एक अच्छा प्रयास किया लेकिन पवन कुमार ने उसे नाकाम कर दिया.
मीकू को पीला कार्ड मिलाबेंगलुरू की टीम लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही थी और इसी बीच 41वें मिनट में उसके स्टार खिलाड़ी मीकू को पीला कार्ड मिला. 32वें मिनट में गालेगो ने अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलाने का एक करीबी मौका गंवा दिया.
कप्तान ओग्बेचे हुए बाहरइंजुरी टाइम में नार्थईस्ट को बड़ा झटका लगा. उसके कप्तान ओग्बेचे चोट के कारण असमय मैदान छोड़ने पर मजबूर हुए. जुआन मासिया ने उनकी जगह ली. 55वें मिनट में मासिया हाफ लाइन से गेंद लेकर पोस्ट की ओर बढ़े. उनके रास्ते में बेंगलुरू का एकमात्र डिफेंडर अल्बर्ट सेरान थे. मासिया तमाम प्रयास के बावजूद सेरान को छका नहीं सके और सेरान ने गेंद को टच करते हुए उसे दिशाहीन कर दिया.
60वें मिनट में सेरान बाहर गए और जिस्को हर्नादेज अंदर लिए गए. 61वें मिनट में त्लांग को पीला कार्ड मिला. 70वें मिनट में गालेगो और मासिया ने जबरदस्त दबाव बनाते हुए एक सटीक मूव बनाया लेकिन मासिया अपने शॉट में असर पैदा नहीं कर सके.
बेंगलुरू ने किया गोलमेजबान टीम के लिए 71वें मिनट में एक खतरनाक पल आया. सुनील छेत्री आनसाइड थे और उसी समय बॉक्स के अंदर गेंद काफी ऊंचा उछली. छेत्री गेंद की ओर लपके लेकिन पवन ने गोललाइन पर उसे पकड़ते हुए बेंगलुरू को बराबरी करने से रोक दिया. त्लांग 73वें मिनट में बाहर गए और कीगन परेरा अंदर लिए गए.पहला हाफ में बेंगलुरू की टीम गेंद पर नियंत्रण के लिए लगातार संघर्ष कर रही थी लेकिन दूसरे हाफ के उत्तरार्ध में उसने अपने खेल में सुधार किया और इसका फायदा उसे 82वें मिनट में हुआ जब उसके स्थानापन्न जिस्को ने गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया. जिस्को ने यह गोल कप्तान छेत्री की मदद से की.ऐसा लगा कि बेंगलुरू 1-1 की बराबरी के साथ घर लौटेगा लेकिन अंतिम पलों में खाबरा की गलती उस पर भारी पड़ गई और वह आईएसएल इतिहास में नार्थईस्ट के हाथों पहली हार को मजबूर हुई.