नई दिल्ली: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने लीग के 2020-21 सीजन से पहले स्ट्राइकर वीपी सुहैर के साथ करार किया है. केरल में जन्मे फॉरवर्ड सुहैर ने आई-लीग चैंपियन मोहन बागान के साथ 2019-20 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने टीम के लिए 16 मैचों में दो गोल और दो असिस्ट किया था.
मोहन बागान के साथ एक सफल सीजन के बाद सुहैब अब 2020-21 सीजन के लिए हाईलैंडर्स टीम के साथ दिखाई देंगे. वो फेडरिको गैलीगो और लुइस मचाडो के साथ जुड़ेंगे, जो नए मुख्य कोच जेरार्ड नूस के मार्गदर्शन में अगले सीजन में नॉर्थईस्ट का हिस्सा होंगे.