पेरिस: फ्रेंच लीग चैम्पियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्टार खिलाड़ी नेमार के ऊपर लगे फैन पर कथित हमले के मामले में पुलिस ने उनसे पूछताछ की. ब्राजील फुटबॉल टीम के स्टार खिलाड़ी नेमार ने मंगलवार को पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया.
फैन पर हमले के मामले में पुलिस ने नेमार से की पूछताछ - नेमार
फैंस पर हमले के मामले में पुलिस ने नेमार से पूछताछ की. बता दे फ्रेंच कप के फाइनल में मिली हार के बाद नेमार ने एक फैन पर हमला किया था.
neymar
इस साल 27 अप्रैल को फ्रेंच कप के फाइनल में मिली हार के बाद नेमार कुछ समय के लिए रुक गए थे और उन्होंने एक फैन के चेहरे पर कथित तौर पर हमला कर दिया था. इस फैन ने कथित तौर पर नेमार की बेइज्जती की थी. यह सारा मामला कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था.
इसके बाद अगस्त के आखिर में नेल्सन नामक फैन ने पुलिस अधिकारियों के समय अपना बयान दर्ज कराया था. इसके बाद नेमार पर तीन मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया था.
Last Updated : Oct 2, 2019, 12:57 AM IST