न्यूयॉर्क: पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) फॉरवर्ड नेमार ने घोषणा की है कि वो ट्रेनिंग पर लौट आए हैं और वो काफी खुश हैं. जिसका मतलब ये है कि वो कोरोनोवायरस से उबर गए है और आइसोलेशन से बाहर निकल आए हैं.
28 वर्षीय स्ट्राइकर नेमार पीएसजी टीम के 7 कोविड पॉजिटिव खिलाड़ियों में से एक थे जिनको हाल ही में कोरोना टेस्ट सकारात्मक निकला था.
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि अन्य संक्रमित खिलाड़ियों में म्बाप्पे, माउरो इकार्डी, एंजेल डि मारिया, लिएंड्रो परेडेस, कीलर नवीस और मार्क्विनोस शामिल हैं.
ब्राजीलियन स्टार नेमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शुक्रवार को पोस्ट किया गया, "मैं ट्रेनिंग के लिए वापस आ गया हूं, #CORONAOUT अब मैं खुश हूं."