साओ पाउलो:स्टार स्ट्राइकर नेमार कोपा अमेरिका फुटबॉल प्रतियोगिता में ब्राजील के आक्रमण की अगुवाई करेंगे जबकि अनुभवी डिफेंडर थिएगो सिल्वा को हाल में चोटिल होने के बावजूद टीम में शामिल किया गया है.
कोच टिटे ने बुधवार को 24 सदस्यीय टीम घोषित की. ये टूर्नामेंट रविवार से शुरू होगा जिसकी मेजबानी ब्राजील करेगा. अर्जेंटीना और कोलंबिया के सह मेजबानी से हटने के बाद ब्राजील को इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी.
ब्राजील की टीम में अधिकतर वो ही खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें हाल में दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वालीफाईंग के लिए चुना गया था. चेल्सी के डिफेंडर थिएगो सिल्वा की टीम में वापसी हुई है. वो चोटिल होने के कारण इन मैचों में नहीं खेल पाए थे.
नेमार ने इससे पहले कहा था कि वो टोक्यो ओलंपिक में भाग लेना चाहते हैं लेकिन कोपा अमेरिका के लिए टीम में चुने जाने के बाद उनकी दोनों टूर्नामेंट में भाग लेने की संभावना नहीं है.