दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नेमार, थिएगो सिल्वा कोपा अमेरिका के लिए ब्राजीली टीम में - नेमार

कोच टि​टे ने बुधवार को 24 सदस्यीय टीम घोषित की. ये टूर्नामेंट रविवार से शुरू होगा जिसकी मेजबानी ब्राजील करेगा. अर्जेंटीना और कोलंबिया के सह मेजबानी से हटने के बाद ब्राजील को इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी.

Neymar and thiego silva in brazil team for Copa america
Neymar and thiego silva in brazil team for Copa america

By

Published : Jun 10, 2021, 2:43 PM IST

साओ पाउलो:स्टार स्ट्राइकर नेमार कोपा अमेरिका फुटबॉल प्रतियोगिता में ब्राजील के आक्रमण की अगुवाई करेंगे जबकि ​अनुभवी डिफेंडर थिएगो सिल्वा को हाल में चोटिल होने के बावजूद टीम में शामिल किया गया है.

कोच टि​टे ने बुधवार को 24 सदस्यीय टीम घोषित की. ये टूर्नामेंट रविवार से शुरू होगा जिसकी मेजबानी ब्राजील करेगा. अर्जेंटीना और कोलंबिया के सह मेजबानी से हटने के बाद ब्राजील को इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी.

ब्राजील की टीम में अधिकतर वो ही खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें हाल में दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वालीफाईंग के लिए चुना गया था. चेल्सी के डिफेंडर थिएगो सिल्वा की टीम में वापसी हुई है. वो चोटिल होने के कारण इन मैचों में नहीं खेल पाए थे.

नेमार ने इससे पहले कहा था कि वो टोक्यो ओलंपिक में भाग लेना चाहते हैं लेकिन कोपा अमेरिका के लिए टीम में चुने जाने के बाद उनकी दोनों टूर्नामेंट में भाग लेने की संभावना नहीं है.

ब्राजील की टीम इस प्रकार है:

गोलकीपर: एलिसन (लिवरपूल), एडर्सन (मैनचेस्टर सिटी), वेवर्टन (पाल्मेरास)

डिफेंडर: इमर्सन (बार्सिलोना), डैनिलो, एलेक्स सैंड्रो (जुवेंटस), रेनान लोदी, फेलिप (एटलेटिको मैड्रिड), एडर मिलिटाओ (रियाल मैड्रिड), मार्क्विनहोस (पेरिस सेंट-जर्मेन), थिएगो सिल्वा (चेल्सी)

मिडफील्डर: कैसीमिरो (रीयाल मैड्रिड), डगलस लुइज़ (एस्टन विला), एवर्टन रिबेरो (फ्लैमेंगो), फैबिन्हो (लिवरपूल), फ्रेड (मैनचेस्टर यूनाइटेड), लुकास पाक्वेटा (ल्यों)

फॉरवर्ड: एवर्टन (बेनफिका), रॉबर्टो फ़िरमिनो (लिवरपूल), गेब्रियल बारबोसा (फ्लेमेंगो), गेब्रियल जीसस (मैनचेस्टर सिटी), नेमार (पेरिस सेंट-जर्मेन), रिचर्डसन (एवर्टन), विनीसियस जूनियर (रियाल मैड्रिड)

ABOUT THE AUTHOR

...view details