मुंबई: भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने मंगलवार को ओमान के खिलाफ खेले गए फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच में फारुख चौधरी और मानवीर सिंह को अंतिम एकादश में खेलाकर सभी को चौंका दिया था. फारुख और मानवीर भारतीय टीम के नियमित सदस्य नहीं है, लेकिन भारतीय कोच ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के चलते टीम में खेलाने का फैसला किया. फारुख ने जमशेदपुर एफसी के लिए तो मानवीर ने इस सीजन में एफसी गोवा के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है.
फारुख के भारतीय टीम में चुने जाने से पहले जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच एंटोनियो आयरनडो ने कहा था,"मैं आपको बता सकता हूं कि पिछले दो महीनों के दौरान फारुख काफी निखरकर सामने आए हैं. वो तेजी से सुधार कर रहे हैं और अगर वो इसी तरह से सुधार करना जारी रखते हैं तो निश्चित रूप से वो राष्ट्रीय टीम के लिए खेल सकते हैं."
फारुख और मानवीर-अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जो राष्ट्रीय टीम के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं. उनके अलावा और भी कई ऐसे नए चेहरे हैं जो अंतरराष्ट्रीय मैचों के अगले दौर के लिए राष्ट्रीय टीम के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं और स्टीमाक पूरे आईएसएल के दौरान उन पर करीबी से नजर बनाए हुए हैं.