दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL-6 : हैदराबाद पर जीत दर्ज कर टॉप-4 में वापसी करना चाहेगा मुंबई सिटी एफसी

इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन के मैच में हैदराबाद एफसी को हराकर मुंबई सिटी एफसी टॉप4 में पहुंचना चाहेगी. मुंबई सिटी एफसी 13 मैचों से 19 अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर है.

ISL
ISL

By

Published : Jan 23, 2020, 11:19 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 4:34 AM IST

हैदराबाद: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में अच्छा खेल रही मुंबई सिटी एफसी अचानक से खराब दौर से गुजर रही है और इसी कारण उसने टॉप-4 का अपना स्थान भी गंवा दिया है.

लेकिन अब जबकि उसका सामना शुक्रवार को जीएमसी बालायोगी एथलेटिक स्टेडियम में मेजबान हैदराबाद एफसी से होना है तो वे जीत की पटरी पर लौटते हुए फिर से टॉप-4 में लौटना चाहेगी.

मुंबई सिटी एफसी
जॉर्ज कोस्टा देखरेख में खेल रही मुंबई सिटी एफसी 13 मैचों से 19 अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर है. ओडिशा एफसी चौथे स्थान पर है लेकिन मुंबई ने उसकी तुलना में एक मैच कम खेला है. मुंबई सिटी एफसी अगर हैदराबाद को हरा देती है तो वे चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी.दूसरी ओर, हैदराबाद की टीम बीते 10 मैचों से जीत नहीं हासिल कर सकी है और बीते चार मैचो में उसे हार का स्वाद चखना पड़ा है. इस टीम को लीग इतिहास की सबसे खराब टीम बनने से बचने के लिए अपने अंतिम पांच मैचों से पांच अंकों की जरूरत होगी.
मुंबई सिटी एफसी
मुंबई के लिए यह सीजन रोलर-कोस्टर राइड की तरह रहा है. उसने हाल के मैचों में उतार-चढ़ाव देखा है लेकिन अपने पिछले मुकाबले में उसने मजबूत बेंगलुरू एफसी को हराया था और इस कारण उसका आत्मबल बढ़ा हुआ है. इस टीम ने शानदार शुरुआत की थी और सात में से सिर्फ एक मैच गंवाते हुए 12 अंक बनाए थे.
इंडियन सुपर लीग पांइट्स टेबल

ये भी पढ़े- PICS: देखें कितनी रंगीन है हार्दिक की लाइफस्टाइल, 1 करोड़ की पहनी है घड़ी

कोस्टा ने इस मैच से पहला कहा, "यह हमारे लिए काफी अहम मैच है। हम जानते हैं कि इस मैच में हमें गलतियों से बचना होगा. ऐसे में हमें काफी फोकस्ड होकर खेलना होगा और उलटफेर से बचने के लिए हैदराबाद टीम का सम्मान करना होगा."

इस सीजन में दोनों टीमों काफी गोल खा रही हैं. हैदराबाद ने अब तक सबसे अधिक 31 गोल खाए हैं जबकि मुंबई की टीम 21 गोलों के साथ दूसरे स्थान पर है.

हैदराबाद एफसी
इस महत्वपूर्ण मैच से पहले हैदराबाद के अंतरिम कोच जेवियर र्गुी लोपेज ने कहा, "मैं लगातार इस टीम के आंकड़ों को देख रहा हूं। हमने अब तक कुल 31 गोल खाए हैं. अगर आप सफल होना चाहते हैं तो आपको यह रोकना होगा। मुझे लगता है कि सिर्फ डिफेंडरों को लेकर समस्या नहीं है बल्कि पूरी टीम ही समस्याओं से घिरी हुई है. हमने चपल और सजग रहते हुए मुंबई का सामना करना होगा और मुंबई के सभी खिलाड़ियों के खिलाफ हमले करने होंगे."
Last Updated : Feb 18, 2020, 4:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details