हैदराबाद: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में अच्छा खेल रही मुंबई सिटी एफसी अचानक से खराब दौर से गुजर रही है और इसी कारण उसने टॉप-4 का अपना स्थान भी गंवा दिया है.
लेकिन अब जबकि उसका सामना शुक्रवार को जीएमसी बालायोगी एथलेटिक स्टेडियम में मेजबान हैदराबाद एफसी से होना है तो वे जीत की पटरी पर लौटते हुए फिर से टॉप-4 में लौटना चाहेगी.
ISL-6 : हैदराबाद पर जीत दर्ज कर टॉप-4 में वापसी करना चाहेगा मुंबई सिटी एफसी
इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन के मैच में हैदराबाद एफसी को हराकर मुंबई सिटी एफसी टॉप4 में पहुंचना चाहेगी. मुंबई सिटी एफसी 13 मैचों से 19 अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर है.
ISL
ये भी पढ़े- PICS: देखें कितनी रंगीन है हार्दिक की लाइफस्टाइल, 1 करोड़ की पहनी है घड़ी
कोस्टा ने इस मैच से पहला कहा, "यह हमारे लिए काफी अहम मैच है। हम जानते हैं कि इस मैच में हमें गलतियों से बचना होगा. ऐसे में हमें काफी फोकस्ड होकर खेलना होगा और उलटफेर से बचने के लिए हैदराबाद टीम का सम्मान करना होगा."
इस सीजन में दोनों टीमों काफी गोल खा रही हैं. हैदराबाद ने अब तक सबसे अधिक 31 गोल खाए हैं जबकि मुंबई की टीम 21 गोलों के साथ दूसरे स्थान पर है.
Last Updated : Feb 18, 2020, 4:34 AM IST