यूरो 2020 क्वालिफायर्स : इंग्लैंड ने मोंटेनेग्रो को 5-1 से करारी शिकस्त दी
इंग्लैंड फुटबॉल टीम ने सोमवार को यूरो 2020 क्वालीफाइंग के अपने दूसरे मैच में मोंटेनेग्रो को 5-1 से शिकस्त दी. इस जीत के बाद इंग्लैंड ग्रुप-ए में छह अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है.
पोडगोरिका (मोंटेनेग्रो) :इंग्लैंड की फुटबॉल टीम ने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए सोमवार को यूरो 2020 क्वालीफाइंग के अपने दूसरे मैच में मोंटेनेग्रो को 5-1 से करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद इंग्लैंड ग्रुप-ए में छह अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है.
मीडिया के अनुसार, इंग्लैंड के मुख्य कोच गैरेथ साउथगेट ने पहली बार युवा खिलाड़ी डेक्लन राइस और केलम हदसोन-ओदोई को शुरुआती-11 खिलाड़ियों को शामिल किया. इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन मुकाबले का पहला गोल मोंटेनेग्रो ने दागा. मेजबान टीम के लिए यह गोल मार्को वेसोविक ने 17वें मिनट में दागा.
डिफेंडर माइकल कीन ने 30वें मिनट में मेहमान टीम के लिए बराबरी का गोल दागा. यह इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए उनका पहला गोल है. चेल्सी से खेलने वाले रॉस बार्कले भी शानदार फॉर्म में नजर आए. बार्कले ने 38वें मिनट में गाले करके इंग्लैंड की बढ़त को दोगुना कर दिया.
दूसरे हाफ में इंग्लैंड के खिलाड़ी अपने खेल में अधिक आक्रामकता लेकर आए. 59वें मिनट में बार्कले ने मुकाबले का अपना दूसरा गोल किया. कप्तान हैरी केन भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने 71वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 4-1 कर दिया. फारवर्ड खिलाड़ी रहीम स्टर्लिग ने नौ मिनट बाद गोल करके इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित कर दी.