दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोनाको ने मार्सेली को हराया, नीस भी जीता - Youcef Atal

शुरूआत में बढ़त हासिल करने के बावजूद मार्सेली की टीम को मोनाको ने 3-1 से हराया, मोनाको के लिए गुलेरमो मैरिपन (47') ने, ऑरलियन चाउमेनी (75') ने और स्टीवन जोवेटिच (90+1') ने गोल किए.

मोनाको
मोनाको

By

Published : Jan 24, 2021, 12:50 PM IST

पेरिस: मोनाको ने अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार जारी रखते हुए फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में मार्सेली को 3-1 से हराया जबकि नीस ने भी अपना मैच जीता.

मार्सेली की टीम को शुरू में बढ़त हासिल करने के बावजूद लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा. मार्सेली ने नेमांजा रादोनिच के 12वें मिनट में किए गए गोल से बढ़त बनाई लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाया.

मोनाको के लिए गुलेरमो मैरिपन ने 47वें मिनट में बराबरी का गोल किया. इसके बाद ऑरलियन चाउमेनी ने 75वें और स्टीवन जोवेटिच ने इंजुरी टाइम में गोल करके मोनाको को अच्छी जीत दिलाई.

साउथम्पटन से हारकर मौजूदा चैंपियन आर्सनल एफए कप से बाहर

अब चौथे स्थान पर काबिज मोनाको और तीसरे स्थान की टीम लियोन के बीच केवल एक अंक का अंतर रह गया है. मार्सेली पहले की तरह छठे स्थान पर है.

एक अन्य मैच में युसूफ अताल के गोल की मदद से नीस ने लेन्स को 1-0 से हराया. इस विंगर ने 49वें मिनट में यह गोल दागा. इस जीत से नीस 13वें स्थान पर पहुंच गया है. लेन्स अभी सातवें स्थान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details