दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोहन बागान पर लगा तीन लाख का जुर्माना, जानिए वजह - आई लीग

मोहन बागान पर एआईएफएफ ने रविवार को तीन लाख का जुर्माना लगाया है. क्लब पर ये जुर्माना चार पूर्व खिलाड़ियों का वेतन न देने के कारण लगा था.

Mohun Bagan
Mohun Bagan

By

Published : Feb 16, 2020, 6:56 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 1:23 PM IST

कोलकाता :अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासनात्मक समिति ने रविवार को आई लीग के शीर्ष क्लब मोहन बागान पर चार पूर्व खिलाड़ियों का वेतन नहीं देने के लिए तीन लाख रूपए का जुर्माना लगाया. साथ ही समिति ने क्लब को खिलाड़ियों का वेतन देने और 15 दिन के अंदर जुर्माना भरने का निर्देश दिया है.

राजू गायकवाड़

एआईएफएफ के आदेश के अनुसार,"ऊषानाथ बनर्जी की अध्यक्षता में अनुशासनात्मक समिति ने मोहन बागान को चार खिलाड़ियों को 30 दिन के अंदर भुगतान करने और 15 दिन के अंदर जुर्माना भरने का समय दिया है और ऐसा नहीं करने पर आगामी लगातार दो विंडो में उन्हें 'ट्रांसफर प्रतिबंध' का सामना करना पड़ेगा."

मोहन बागान को केरला ब्लास्टर्स के मिडफील्डर के राजू गायकवाड़ (11 लाख रूपये), डेरेन कालडेरा (आठ लाख 70 हजार रूपये) के अलावा ईस्ट बंगाल के अभिषेक अम्बेकर (पांच लाख 60 हजार रूपये) तथा पूर्व गोलकीपर रिकार्डो कार्डोज (सात लाख 60 हजार रूपए) को भुगतान करने का निर्देश दिया गया है.

डेरेन कालडेरा

यह भी पढ़ें- Bengaluru Open: फाइनल में हारे लिएंडर पेस, पूरव-राजकुमार ने जीता खिताब

मोहन बागान के पूर्व कोच खालिद जमील को भी भुगतान नहीं किया गया है लेकिन क्लब ने एक महीने के अंदर उन्हें बची राशि देने का आश्वासन दिया है जो आठ लाख 20 हजार है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details