लंदन: स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के पिता इस समय इंग्लैंड में हैं और अपने बेटे के लिए नए क्लब की तलाश कर रहे हैं. स्पेन के दिग्गज क्लब बार्सिलोना के लिए लंबे अरसे से खेलने वाले मेसी ने क्लब छोड़ने की इच्छा जाहिर की है. बार्सिलोना का ये सीजन काफी खराब रहा है और उसके पास एक भी खिताब नहीं आ पाया है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मेसी के पिता इस समय इंग्लैंड में और मैनचेस्टर सिटी के साथ दो साल के करार को लेकर चर्चा कर सकते हैं. अगर ये करार होता है तो मैनचेस्टर सिटी को 50 करोड़ पाउंड देने होंगे.
जो भी क्लब मेसी के साथ करार करेगा उसे बार्सिलोना के भुगतान की बराबरी करने के लिए प्रति वर्ष लगभग 90 मिलियन पाउंड देने होंगे.
मेसी सोमवार को बार्सिलोना के ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेंगे ताकि क्लब के साथ किसी तरह की कानूनी गफलत से बच सकें. मैनचेस्टर युनाइटेड के पास भी मेसी को खरीदने के लिए पैसा है लेकिन बोरसिया डर्टमंड और इंग्लैंड के विंगर 20 साल के जाडोन सांचो उनके निशाने पर हैं.