दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेसी के पिता इंग्लैंड में, नए क्लब की तलाश - Borussia Dertmond

खबरों के अनुसार लियोनेल मेसी सोमवार को बार्सिलोना के ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेंगे ताकि क्लब के साथ किसी तरह की कानूनी गफलत से बच सकें.

लियोनेल मेसी और उनके पिता
लियोनेल मेसी और उनके पिता

By

Published : Aug 27, 2020, 4:52 PM IST

लंदन: स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के पिता इस समय इंग्लैंड में हैं और अपने बेटे के लिए नए क्लब की तलाश कर रहे हैं. स्पेन के दिग्गज क्लब बार्सिलोना के लिए लंबे अरसे से खेलने वाले मेसी ने क्लब छोड़ने की इच्छा जाहिर की है. बार्सिलोना का ये सीजन काफी खराब रहा है और उसके पास एक भी खिताब नहीं आ पाया है.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मेसी के पिता इस समय इंग्लैंड में और मैनचेस्टर सिटी के साथ दो साल के करार को लेकर चर्चा कर सकते हैं. अगर ये करार होता है तो मैनचेस्टर सिटी को 50 करोड़ पाउंड देने होंगे.

लियोनेल मेसी

जो भी क्लब मेसी के साथ करार करेगा उसे बार्सिलोना के भुगतान की बराबरी करने के लिए प्रति वर्ष लगभग 90 मिलियन पाउंड देने होंगे.

मेसी सोमवार को बार्सिलोना के ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेंगे ताकि क्लब के साथ किसी तरह की कानूनी गफलत से बच सकें. मैनचेस्टर युनाइटेड के पास भी मेसी को खरीदने के लिए पैसा है लेकिन बोरसिया डर्टमंड और इंग्लैंड के विंगर 20 साल के जाडोन सांचो उनके निशाने पर हैं.

जोर्ज मेसी

बार्सिलोना ने बताया था कि उन्हें बुरोफैक्स के माध्यम से मेसी ने अपने फैसले से क्लब को अवगत करा दिया है. क्लब ने कहा कि मेसी ने क्लब छोड़ने के लिए अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए एक दस्तावेज भेजा है लेकिन क्लब ने संकेत दिया कि एक कानूनी लड़ाई या तीसरे पक्ष की आवश्यकता हो सकती है.

बार्सिलोना को कुछ दिन पहले ही चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख के हाथों 2-8 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह की हार मेसी के करियर की और क्लब के इतिहास की सबसे बुरी हार है.

लियोनेल मेसी

33 साल के मेसी का बार्सिलोना के साथ 2021 तक का करार है, लेकिन हाल के समय में क्लब के साथ जारी निराशा के कारण अब वो कैम्प नाउ को अलविदा कहना चाहते हैं.

वहीं बर्सिलोना के तकनीकी सचिव रोमन प्लेनेस ने क्लब का आधिकारिक वेबसाइट को बताया था कि क्लब आंतरिक तौर पर मेसी को क्लब में बने रहने के लिए मानाने की कोशिश कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details