दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video: 20 साल में पहली बार बिन बार्सिलोना के हुए मेसी! - फुटबॉल न्यूज

34 वर्षीय मेसी ने पिछले साल बर्सिलोना क्लब छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी और स्थानांतरित अपील भी दिया था, लेकिन क्लब उन्हें छोड़ना नहीं चाहता था.

Messi not Barca player for 1st time in over 20 years
Messi not Barca player for 1st time in over 20 years

By

Published : Jul 1, 2021, 2:31 PM IST

बार्सिलोना: शीर्ष स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना 30 जून की डेडलाइन से पहले लियोनल मेसी के साथ नया करार करने में असफल रहा है. इसका मतलब ये है कि अब मेसी किसी भी अन्य क्लब के साथ खेलने के लिए स्वत्रंत हैं.

मेसी अभी भी बार्सिलोना टीम में वापस आ सकते हैं लेकिन डेडलाइन से पहले करार पर हस्ताक्षर नहीं कराने का मतलब है कि मेसी 7504 दिन के बाद पहली बार इस क्लब में पेपर के अनुसार शामिल नहीं होंगे.

देखिए वीडियो

34 वर्षीय मेसी ने पिछले साल बर्सिलोना क्लब छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी और स्थानांतरित अपील भी दिया था, लेकिन क्लब उन्हें छोड़ना नहीं चाहता था.

स्पेनिश अखबार मार्का के अनुसार, बार्सिलोना क्लब के अध्यक्ष जोआन लापोर्ता ने मेसी को वापस लाने की काफी कोशिश की. हालांकि, मेसी और क्लब के बीच अभी भी कुछ मामले सुलझना बाकी हैं.

ये भी पढ़े- कोपा अमेरिका: मेसी के 2 गोलों से अर्जेटीना ने बोलीविया को 4-1 से हराया, देखिए HIGHLIGHTS

मेसी के जाने से क्लब को झटका लगेगा, जो पहले से ही वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रहा है.

मेसी फिलहाल कोपा अमेरिका में अर्जेटीना के नेतृत्व कर रहे हैं और किसी अन्य क्लब के साथ नहीं जुड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details