दिल्ली

delhi

स्पेनिश लीग : मेसी ने अपने करियर का 700वां गोल दागा, बार्सिलोना ने ड्रॉ खेल

By

Published : Jul 1, 2020, 1:31 PM IST

स्पेनिश क्लब के लिए मेसी ने अपना पहला गोल एक मई 2005 को किया था. क्लब ने अपनी वेबसाइट पर मेसी के गोल करने के स्टाइल के बारे में लिखा, "और वहां से ये कहानी रुकी नहीं है और गोल हर तरफ से आ रहे हैं."

Lionel Messi
Lionel Messi

बार्सिलोना: फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग में एटलेटिको के साथ 2-2 से मैच ड्रॉ खेला. इस मैच में बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने पेनाल्टी पर गोल किया और ये उनके करियर का 700वां गोल साबित हुआ. मेसी ने कैम्प नोउ में खेले गए मैच में जो गोल किया वो बार्सिलोना के लिए उनका 630वां गोल था.

स्पेनिश क्लब के लिए मेसी ने अपना पहला गोल एक मई 2005 को किया था. क्लब ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, "और वहां से यह कहानी रुकी नहीं है और गोल हर तरफ से आ रहे हैं. कई सारे, कई सारे."

लियोनल मेसी

2012 में मेसी ने 91 गोल किए थे और पेले के 75 गोल करने के रिकार्ड को तोड़ा था.

क्लब ने आगे लिखा, "मेसी बेहद महत्वकांक्षी हैं उनके पास आगे भी कई लक्ष्य हैं. उन्हें पेले के एक टीम के लिए किए गए सबसे ज्यादा गोल करने के रिकार्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 13 गोल और चाहिए. क्लब के लिए 724 मैच खेलने के बाद उन्हें जावी हर्नांडेज के 767 तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा."

मेसी के साथ क्लब का करार 2021 तक का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details