बार्सिलोना:स्पेनिश फुटबॉल लीग-ला लीगा ने कहा है कि लियोनेल मेसी बार्सिलोना को फ्री ट्रांसफर पर नहीं छोड़ सकते हैं उन्हें क्लब के साथ करार के लिए भुगतान करना होगा. मीडिया रिपोर्ट में पिछले सप्ताह कहा गया था कि मेसी न तो प्री सीजन मेडिकल में आएंगे और न ही सोमवार को ट्रेनिंग में शामिल होंगे.
मेसी और बार्सिलोना के बाकी टीम का रविवार को कोविड-19 टेस्ट होना था. इसके बाद टीम को अपने नए कोच रोनाल्ड कोमैन के साथ प्री सीजन के लिए सोमवार को ट्रेनिंग के लिए मैदान पर लौटना था.
करिश्माई स्ट्राइकर ने बार्सिलोना से कहा था कि वो अपने अनुबंध में एक क्लॉज का इस्तेमाल करके क्लब को छोड़ना चाहते हैं जो उसे प्रत्येक सीजन के अंत में मुफ्त में जाने की अनुमति देता है.
लेकिन अब क्लब ने कहा है कि क्लॉज पहले ही खत्म हो चुका है और अब मेसी के पास एक ही रास्ता है कि अगर वो क्लब छोड़ना चाहते हैं तो उन्हें अपने अनुबंध में 70 करोड़ यूरो का रिलीज नियम जमा करना होगा.
ला लीगा ने कहा, "क्लब के साथ अपने अनुबंध का अध्ययन करने के बाद एफसी बार्सिलोना के खिलाड़ी लियोनेल मेसी को लेकर हाल के दिनों में कई मीडिया रिपोट्स से विभिन्न चीजों के बारे में पता चलता है."
लीग ने आगे कहा, "मौजूदा समय में करार लागू है और इसे लागू करने के लिए एक रिलीज क्लॉज की सुविधा है कि लियोनेल मेसी ने 26 जून के रॉयल डिक्री 1006/1985 के अनुच्छेद 16 के अनुपालन में करार को एकतरफा समाप्त करने का निर्णय लिया."
ला लीगा ने कहा, "ऐसे उदाहरण में लागू होने वाले नियमों और प्रक्रिया के अनुसार, ला लीगा स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन से खिलाड़ी को डी-पंजीकृत करने के लिए आवश्यक रिलीज के साथ आगे नहीं बढ़ेगा, जब तक कि उपरोक्त क्लॉज का भुगतान नहीं कर दिया जाता."