दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EPL: मैनचेस्टर युनाइटेड ने न्यूकैसल को 4-1 से दी मात - Wayne Bisaka

मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए हैरी मैगुएर ने 23वें, ब्रूनो फर्नाडीज ने 86वें, वेन बिसाका ने 90वें और मार्कस रशफोर्ड ने 90+6वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाई.

युनाइटेड
युनाइटेड

By

Published : Oct 18, 2020, 6:54 PM IST

लंदन: अंतिम मिनटों में किए गए तीन गोलों की मदद से मैनचेस्टर युनाइटेड ने यहां खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में न्यूकैसल युनाइटेड को 4-1 से हरा दिया.

शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में न्यूकैसल की टीम ने मैच के दूसरे मिनट में ही अपना खाता खोल लिया जब मैनचेस्टर युनाइटेड के डिफेंडर ल्यूक शॉ अपने ही पोस्ट में आत्मघाती गोल कर बैठे.

ब्रूनो फर्नाडीज

इसके बाद हालांकि मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम ने बेहतरीन वापसी और 23वें मिनट में हैरी मैगुएर के गोल की मदद से स्कोर 1-1 से बराबरी कर दिया. इसके बाद दोनों ही टीमें हाफ टाइम तक बराबरी पर थी.

हाफ टाइम के बाद 86वें मिनट में ब्रूनो फर्नाडीज, 90वें मिनट में वेन बिसाका और इंजुरी टाइम में मार्कस रशफोर्ड ने गोल करके अपनी टीम को 4-1 की शानदार जीत दिला दी.

वेन बिसाका

इस जीत के बावजूद मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम चार मैचों में छह अंकों के साथ 14वें और न्यूकैसल पांच मैचों में सात अंकों के साथ 11वें नंबर पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details