दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर यूनाईटेड और आर्सेनल के यूरोपा लीग मैच अब इटली में होंगे - यूरोपा लीग latest news

यूरोपीय फुटबॉल संघ ने कहा कि तूरीन में यूवेंटस के घरेलू स्टेडियम में मैनचेस्टर यूनाईटेड और रियाल सोसिडाड के बीच 18 फरवरी को राउंड 32 के पहले चरण का मुकाबला खेला जाएगा.

Europa League
Europa League

By

Published : Feb 10, 2021, 6:45 PM IST

नियोन :इंग्लैंड में महामारी संबंधित यात्रा पांबदियों के कारण मैनचेस्टर यूनाईटेड और आर्सेनल फुटबॉल क्लबों के यूरोपा लीग मैच इटली में कराए जाएंगे.

यूएफा (यूरोपीय फुटबॉल संघ) ने कहा कि तूरीन में यूवेंटस के घरेलू स्टेडियम में मैनचेस्टर यूनाईटेड और रियाल सोसिडाड के बीच 18 फरवरी को राउंड 32 के पहले चरण का मुकाबला खेला जाएगा. यह स्पेनिश टीम का घरेलू मैच होगा.

मैनचेस्टर यूनाईटेड

आर्सेनल को इसी तारीख को बेनफीका से खेलने के लिए लिस्बन जाना था लेकिन इस मुकाबले को अब रोम में स्टेडियो ओलिंपिको में कराया जाएगा. इंग्लैंड में कोविड-19 वैरिएंट के फैलने की चिंताओं के कारण मैचों को तटस्थ स्थलों पर कराया जाएगा.

लिवरपूल और मैनचेस्टर सिटी चैम्पियंस लीग मैचों के लिए बुडापेस्ट में जाएंगे. अभी स्पष्ट नहीं है कि इंग्लिश टीमें दूसरे चरण के मैचों की मेजबानी कर पाएंगी या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details